जेपी अमन सोसायटी में 22 घंटे से बिजली गुल:3000 परिवार परेशान, मरीजों की ऑक्सीजन बंद; लिफ्ट में फंसे लोग

Jul 2, 2025 - 12:00
 0
जेपी अमन सोसायटी में 22 घंटे से बिजली गुल:3000 परिवार परेशान, मरीजों की ऑक्सीजन बंद; लिफ्ट में फंसे लोग
नोएडा सेक्टर 151 स्थित जेपी अमन सोसायटी में बिजली आपूर्ति 22 घंटे से बाधित है। सोसायटी का डीजी सेट भी बंद हो गया है। इससे 3000 परिवारों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बिजली कटौती से कई गंभीर समस्याएं सामने आई हैं। कुछ लोग 45 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। मरीजों की ऑक्सीजन सप्लाई भी प्रभावित हुई है। निवासियों का आरोप है कि मेंटेनेंस कर्मचारी अपने मोबाइल फोन बंद कर फरार हो गए हैं। सोसायटी में कुल 4400 फ्लैट हैं, जिनमें से 3000 परिवार वर्तमान में रह रहे हैं। परेशान निवासियों ने इस समस्या को लेकर प्रदर्शन किया है। सोशल मीडिया पर भी इस स्थिति का वीडियो वायरल हो रहा है। लोगों ने कहा कि रात करीब 2:00 बजे से लाइट गायब है, डीजी सेट पर लोगों को बैकअप मिल रहा था लेकिन अब वह भी बंद हो गया है। लाइट में होने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0