जेवर की दुकान पर हुई लूट का खुलासा:पुलिस ने तमंचे के बल पर लूटने वाले को दबोचा, गहने बरामद

Jan 1, 2026 - 23:00
 0
जेवर की दुकान पर हुई लूट का खुलासा:पुलिस ने तमंचे के बल पर लूटने वाले को दबोचा, गहने बरामद
संतकबीरनगर पुलिस ने एक ज्वेलरी दुकान में हुई लूट का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। दुधारा थाना क्षेत्र में तमंचे के बल पर हुई इस वारदात के आरोपी को गिरफ्तार कर लूटे गए जेवर और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। यह घटना 31 दिसंबर की शाम दुधारा थाना क्षेत्र के लोहरौली ठकुराई बाजार में 'प्रकाश ज्वेलर्स' नामक दुकान पर हुई थी। दुकान की संचालिका श्रीमती मीना वर्मा के अनुसार, एक व्यक्ति ग्राहक बनकर आया और तमंचे की नोक पर सोने के जेवर लूटकर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी परवेज पुत्र शहाबुद्दीन 30 दिसंबर को पहली बार दुकान आया था और जेवर देखने के बाद पैसे कम होने का बहाना बनाकर चला गया। 31 दिसंबर की देर शाम वह दोबारा दुकान आया, कान के 4 जोड़ी झाले तौलवाए और अचानक तमंचा तानकर लूट को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। दुधारा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी शुरू की और 1 जनवरी को बंगाली रोड के पास से आरोपी परवेज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से लूटे गए 04 जोड़ी सोने के झाले, 01 अवैध तमंचा, 01 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में परवेज ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने आर्थिक तंगी के कारण जल्दी पैसा कमाने के लिए इस लूट को अंजाम दिया था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0