जेसीबी ऑपरेटर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:रात को खाना खाकर घर के बरामदे में सोया था युवक

Aug 7, 2025 - 21:00
 0
जेसीबी ऑपरेटर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:रात को खाना खाकर घर के बरामदे में सोया था युवक
ललितपुर में गुरुवार को एक जेसीबी ऑपरेटर ने घर की किचिन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 24 वर्षीय शत्रुध्न विश्वकर्मा के रूप में हुई है। वह थाना बार अंतर्गत ग्राम भावनी का निवासी था। शत्रुध्न बुधवार रात को खाना खाकर घर के बरामदे में सो गया था। उसकी पत्नी और बच्चे कमरे में सो रहे थे। सुबह जब उसकी मां नहाकर लौटीं तो उन्होंने देखा कि शत्रुध्न पलंग पर नहीं था। जब वह किचिन में गईं तो उन्होंने शत्रुध्न का शव छत के कुंदे से रस्सी के फंदे से लटका हुआ पाया। मां ने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता राजराम ने बताया कि शत्रुध्न जेसीबी मशीन चलाता था और एक महीने पहले ही गुजरात से घर आया था। उसके एक पुत्र और एक पुत्री है। वह दो भाई और दो बहनों में तीसरे नंबर का था। पिता ने आशंका जताई है कि उनका पुत्र रात में किसी से काफी देर तक मोबाइल पर बात करता रहा था। उन्होंने कहा कि वह मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगवाएंगे ताकि पता चल सके कि उसने किससे और क्या बात की थी। थानाध्यक्ष बार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0