जॉब एजुकेशन बुलेटिन:BHEL में 515 पदों पर भर्ती; AIIMS दिल्ली में 2,300 वैकेंसी; IGNOU में एडमिशन की लास्ट डेट बढ़ी

Jul 16, 2025 - 20:00
 0
जॉब  एजुकेशन बुलेटिन:BHEL में 515 पदों पर भर्ती; AIIMS दिल्ली में 2,300 वैकेंसी; IGNOU में एडमिशन की लास्ट डेट बढ़ी
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात BHEL में 515 पदों पर भर्ती की और AIIMS दिल्ली में नॉन-फैकल्टी ग्रुप B और C के 2,300 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात GIFT सिटी के नए MD और CEO की और टॉप स्टोरी में जानकारी NCERT की कक्षा 8वीं की किताब में मुगल काल की नई समीक्षा की। करेंट अफेयर्स 1. संजय कौल GIFT सिटी के नए MD और CEO बने 15 जुलाई को संजय कौल को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT सिटी) का नया मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया गया है। 2. हॉकी प्लेयर दीपिका ने पोलिग्रास मैजिक स्किल पुरस्कार जीता 15 जुलाई को भारतीय महिला हॉकी टीम की फॉरवर्ड प्लेयर दीपिका ने 2024-25 पोलिग्रास मैजिक स्किल पुरस्कार जीता। टॉप जॉब्स 1. BHEL में 515 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड यानी BHEL ने 515 पदों पर भर्ती निकाली है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट careers.bhel.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के बेसिस पर सैलरी : 2. AIIMS में सीनियर रेजिडेंट के 152 पदों पर भर्ती ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस यानी AIIMS दिल्ली ने नॉन-फैकल्टी ग्रुप B और C के 2,300 पदों पर भर्ती निकाली है। कैंडिडेट्स aiimsexams.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 25 अगस्त 2025 और 26 अगस्त 2025 को किया जाएगा। यह भर्ती टेक्नीशियन, असिस्टेंट, क्लर्क, लैब अटेंडेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर, असिस्टेंट इंजीनियर, लाइनमैन, ड्राफ्ट्समैन ग्रेड-III फार्मासिस्ट आदि जैसे पदों पर होगी। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : पद के अनुसार 10वीं, 12वीं पास, पद के अनुसार संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री, एमएससी, ग्रेजुएशन, एमबीए, पीजी डिग्री, डिप्लोमा, वर्क एक्सपीरियंस। एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : फीस : सैलरी : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें... टॉप स्टोरी 1. NCERT की किताब में अकबर को 'क्रूर लेकिन सहिष्णु' बताया NCERT की कक्षा 8वीं की सोशल साइंस की नई किताब में मुगल काल को नए तरीके से परिभाषित किया गया है। 'अकबर के शासन को 'क्रूरता और सहिष्णुता का मिश्रण कहा गया है। औरंगजेब को एक ऐसा सैन्य शासक बताया गया है, जिसने गैर-इस्लामी प्रथाओं पर प्रतिबंध लगाया और गैर-मुसलमानों पर टैक्‍स लगाया।' वहीं, मुगल सल्तनत के पहले शासक बाबर को 'तुर्क-मंगोल शासक और सैन्य रणनीतिकार' लिखा गया है। इस क‍िताब में मुगल शासकों के धार्मिक फैसले, सांस्‍कृतिक योगदान और क्रूरता की नई व्‍याख्‍या की गई है। इसी साल NCERT ने कक्षा 7वीं की किताबों के सिलेबस में भी बदलाव किया है। हिस्‍ट्री, जियोग्राफी की टेक्‍स्‍टबुक्‍स से मुगल सल्‍तनत और दिल्‍ली सल्‍तनत के टॉपिक्‍स हटा दिया गया था। 2. IGNOU ने एडमिशन के लिए एप्लिकेशन की लास्ट डेट बढ़ाई इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानी IGNOU ने एकेडमिक सेशन जुलाई 2025 के लिए नए एडमिशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी। अब स्टूडेंट्स ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन प्रोग्राम्स के लिए 31 जुलाई 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाना होगा। इससे पहले एप्लिकेशन की लास्ट डेट 15 जुलाई थी। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें... --------------------------- सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0