जॉब एजुकेशन बुलेटिन:HCL में 10वीं पास की भर्ती; CPRI में 44 पदों पर वैकेंसी; MP बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट जारी

May 6, 2025 - 19:00
 0
जॉब  एजुकेशन बुलेटिन:HCL में 10वीं पास की भर्ती; CPRI में 44 पदों पर वैकेंसी; MP बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट जारी
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में 209 पदों पर भर्ती की और सेंट्रल पॉवर रिसर्च इंस्टीट्यूट में 44 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात 22वें भारत टेलिकॉम 2025 समारोह की और टॉप स्टोरी में जानकारी एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट की। करेंट अफेयर्स 1. 22वें भारत टेलीकॉम 2025 समारोह का उद्घाटन 6 मई को केंद्रीय संचार मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने नई दिल्‍ली में 22वें भारत टेलीकॉम 2025 समारोह का उद्घाटन किया। 2. सुप्रीम कोर्ट ने जजों की संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक किया 6 मई को सुप्रीम कोर्ट ने अपने जजों की संपत्ति का ब्यौरा अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें... टॉप जॉब्स 1. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में 209 पदों पर भर्ती हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार एचसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट hindustancopper.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : स्टाइपेंड : सिलेक्शन प्रोसेस : 2. सेंट्रल पॉवर रिसर्च इंस्टीट्यूट में 44 पदों पर भर्ती केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान (CPRI) में 40 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cpri.res.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सैलरी : 25,500 - 1,12,400 रुपए प्रतिमाह सिलेक्शन प्रोसेस : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें... टॉप स्टोरी 1. मध्यप्रदेश बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी MPBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। मैहर की प्रियल द्विवेदी ने 12वीं में टॉप किया है। प्रियल ने 500 में से 492 नंबर हासिल किए हैं। वहीं, सिंगरौली जिले की प्रज्ञा जयसवाल ने 500/500 स्कोर के साथ 10वीं MP बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है। इस साल MP बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 76.22% और 12वीं में 74.28% स्टूडेंट्स पास हुए। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 2. पटना में CM आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज 6 मई को पटना में CM आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया गया। दरअसल, दरअसल, पिछले कई महीने से अभ्यर्थी BPSC TRE-3 के सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे थे। इसी मांग को लेकर एक बार फिर सभी अभ्यर्थी CM आवास का घेराव करने पहुंचे थे। कैंडिडेट्स का कहना है कि BPSC TRE-3 के लिए 87,774 पदों के लिए विज्ञापन दिया गया था। हालांकि, रिजल्ट केवल 66,000 पदों के लिए घोषित किए गए। इससे 21,000 वैकेंसीज का कुछ अता पता नहीं है। इसके अलवा, जारी किए गए रिजल्ट में दोहराव शामिल था, यानी एक कैंडिडेट 3 अलग-अलग सूचियों में दिखाई दे रहा था। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0