जॉब एजुकेशन बुलेटिन:IBPS RRB की 13,217 भर्तियां, IOL में अप्रेंटिस की 537 वैकेंसी; QS रैंकिंग 2026 में IIT दिल्ली टॉप पर

Sep 1, 2025 - 20:00
 0
जॉब  एजुकेशन बुलेटिन:IBPS RRB की 13,217 भर्तियां, IOL में अप्रेंटिस की 537 वैकेंसी; QS रैंकिंग 2026 में IIT दिल्ली टॉप पर
नमस्कार, टॉप जॉब्स में बात IBPS RRB के 13,217 पदों पर आवेदन शुरू होने और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में अप्रेंटिस के 537 पदों पर भर्ती की। करेंट अफेयर्स में जानकारी ‘एजुकेट गर्ल्स फाउंडेशन’ को रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड की और टॉप स्टोरी में बात शिक्षकों के लिए TET कंपलसरी होने की। करेंट अफेयर्स 1. भारत के ‘एजुकेट गर्ल्स फाउंडेशन’ को रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड फाउंडेशन 'एजुकेट गर्ल्स' को एशिया का सर्वोच्च रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड के लिए चुना गया। ये पहली भारतीय संस्था है जिसे ये अवॉर्ड दिया गया है। ये फाउंडेशन 18 साल में पिछड़े इलाकों की लगभग 20 लाख लड़कियों का स्कूल में एडमिशन करवा चुकी है। 2. ICC विमेंस वनडे वर्ल्ड कप प्राइज मनी पुरुष खिलाड़ियों से ज्यादा एक सितंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप प्राइज मनी का ऐलान किया। 2025 विमेंस वर्ल्ड कप में कुल 13.88 मिलियन डॉलर यानि करीब 122 करोड़ रुपए की इनामी राशि बांटी जाएगी। टॉप जॉब्स 1. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में अप्रेंटिस की भर्ती इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अप्रेंटिस की भर्ती निकाली है। उम्मीदवार IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com या अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। 2. IBPS ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में 13217 भर्ती निकाली इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने देशभर के रीजनल रूरल बैंकों (RRBs) में क्लर्क और ऑफिसर (PO) समेत कई पदों पर 13000 से अधिक वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibpsreg.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए फीस भरने की आखिरी तारीख 21 सितंबर तय की गई है। प्रीलिम्स एग्जाम नवंबर 2025 में होगा। वहीं, मेन एग्जाम दिसंबर 2025 / फरवरी 2026 में हो सकता है। अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें... टॉप स्टोरी 1. सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षकों को नौकरी या प्रमोशन के लिए TET कंपलसरी किया सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी 1 सितंबर को निर्देश दिया है कि अब टीच‍िंग सर्विस से जुड़े सभी शिक्षकों को अपनी सर्विस में बने रहने या प्रमोशन पाने के लिए टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्‍ट यानी TET पास करना जरूरी होगा। जस्टिस दीपांकर दत्‍ता और जस्टिस ऑगस्‍टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने कहा- जिन टीचर्स की नौकरी को 5 साल से ज्यादा बचे हैं, उन्हें टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) क्वालिफाई करना जरूरी होगा। अगर ऐसा नहीं किया तो उन्हें इस्तीफा देना होगा या फिर कंपल्सरी रिटायरमेंट लेना होगा। 2. QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 जारी QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 जारी की गई है, ये दुनियाभर की टॉप यूनिवर्सिटीज को रैंक देती है। 2026 के लिए मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) ने एक बार फिर टॉप रैंक हासिल की है। इंपीरियल कॉलेज लंदन दूसरे नंबर पर और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी तीसरे नंबर पर है। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0