जॉब एजुकेशन बुलेटिन:MP पुलिस विभाग में 7500 भर्तियां, हरियाणा WCD में 479 वैकेंसी; UP PGT एग्‍जाम दोबारा कैंसिल

Sep 30, 2025 - 20:00
 0
जॉब  एजुकेशन बुलेटिन:MP पुलिस विभाग में 7500 भर्तियां, हरियाणा WCD में 479 वैकेंसी; UP PGT एग्‍जाम दोबारा कैंसिल
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात MP पुलिस विभाग भर्ती के आवेदन शुरू होने और हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग में IT असिस्टेंट की वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात आज से शुरू हुए विमेंस वनडे वर्ल्ड कप समेत अन्य खबरों की। टॉप स्टोरी में बात UP PGT परीक्षा दोबारा स्थगित होने की। करेंट अफेयर्स 1. विमेंस क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप शुरू 30 सितंबर से विमेंस क्रिकेट ​​​​​​वनडे वर्ल्ड कप शुरू हो गया। भारत इसकी मेजबानी कर रहा है। 2. पूर्व सांसद विजय कुमार मल्होत्रा का निधन 30 सितंबर को भाजपा के सीनियर नेता विजय कुमार मल्होत्रा ​​का 93 साल की उम्र में निधन हो गया। 3. अमेरिका ने विदेशी फिल्मों पर 100% टैरिफ का ऐलान किया 29 सितंबर को अमेरिका ने विदेशी फिल्मों पर भी 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया। राष्ट्रपति ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर इसकी जानकारी दी। 4. चीन का हुआजियांग ग्रांड कैन्यन ब्रिज शुरू हुआ 28 सितंबर को चीन में हुआजियांग ग्रांड कैन्यन ब्रिज शुरू हुआ। टॉप स्टोरी 1. MPESB ने पुलिस विभाग के लिए आवेदन शुरू किए मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने पुलिस विभाग में 7500 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए 15 सितंबर से आवेदन जारी है। लास्ट डेट 30 सितंबर थी जिसे 6 अक्टूबर तक के लिए एक्सटेंड किया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन में करेक्शन के लिए 4 अक्टूबर तक का मौका दिया जाएगा। लिखित परीक्षा 30 अक्टूबर 2025 से आयोजित की जाएगी। 2. हरियाणा महिला एवं बाल विकास में भर्ती हरियाणा के महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) ने मिशन वात्सल्य, मिशन शक्ति, चाइल्ड हेल्पलाइन, महिला हेल्पलाइन जैसी योजनाओं के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की है। उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा। ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएगी। और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें... टॉप स्टोरी 1. UP PGT परीक्षा दोबारा स्थगित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग यानी UPSESSB ने एक बार फिर पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) 2025 परीक्षा स्थगित कर दी है। ये परीक्षा 15, 16 अक्टूबर को आयोजित की जानी थी। UP TGT और PGT भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जून 2022 को शुरू हुई थी और 9 जुलाई 2022 तक इसमें आवेदन हुए थे। पहले परीक्षाएं 18 और 19 जून 2025 को होनी थीं जिसे स्थगित कर दिया गया था। अब नई डेट की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट upessc.up.gov.in पर जारी होगी। बता दें कि 26 सितंबर को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष कीर्ति पांडेय ने पद से इस्तीफा दिया था। ये आयोग 2023 में बनाया गया था। 2. हरियाणा यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर्स को सिक्योरिटी पर लगाने पर विवाद हरियाणा के रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) में प्रोफेसर्स की ड्यूटी सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर लगा दी गई है। इसके बाद विवाद खड़ा हो गया है। MDU प्रशासन की तरफ से प्रॉक्टर ने एक लेटर जारी किया है, जिसमें यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रोफेसर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ की प्रॉक्टोरियल ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। एमडीयू के टीचर्स संगठन मडूटा ने इसे सिक्योरिटी गार्ड का काम बताते हुए कहा कि टीचर्स को परेशान किया जा रहा है। दूसरी तरफ प्रॉक्टर ने तर्क दिया कि यूनिवर्सिटी नियमों के तहत ही 26 सितंबर से 10 अक्टूबर तक ड्यूटी लगाई गई है। कुछ दिनों पहले छात्राओं ने VC को ज्ञापन दिया था कि सिक्योरिटी नहीं होने से हम असहज महसूस कर रहे हैं। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0