जॉब एजुकेशन बुलेटिन:इंडियन ओवरसीज बैंक में 750 भर्ती; NIACL में 550 वैकेंसी; CMA जून 2025 रिजल्ट जारी

Aug 11, 2025 - 20:00
 0
जॉब  एजुकेशन बुलेटिन:इंडियन ओवरसीज बैंक में 750 भर्ती; NIACL में 550 वैकेंसी; CMA जून 2025 रिजल्ट जारी
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात इंडियन ओवरसीज बैंक में अप्रेंटिस के 750 पदों पर भर्ती की और न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स की 550 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात ऑस्ट्रेलिया द्वारा फिलिस्तीन को आजाद देश के रूप में मान्यता देने की घोषणा की और टॉप स्टोरी में जानकारी ICMAI CMA जून 2025 इंटरमीडिएट और फाइनल के रिजल्ट की। करेंट अफेयर्स 1. फिलिस्तीन को आजाद देश की मान्यता देगा ऑस्ट्रेलिया 11 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने फिलिस्तीन को एक अलग देश के तौर पर मान्यता देने की घोषणा की। 2. सिक्किम में नारी अदालत की शुरुआत हुई 10 अगस्त को सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग-गोले ने नारी अदालत की शुरुआत की। टॉप जॉब्स 1. इंडियन ओवरसीज बैंक में 750 पदों पर भर्ती इंडियन ओवरसीज बैंक ने अप्रेंटिस के 750 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iob.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : किसी भी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री। एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : स्टाइपेंड : 2. NIACL में 550 पदों पर भर्ती न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड यानी NIACL ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स के 550 पदों पर भर्ती निकाली है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट newindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सैलरी : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें... टॉप स्टोरी 1. ICMAI CMA जून 2025 रिजल्ट जारी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया यानी ICMAI ने CMA जून 2025 इंटरमीडिएट और फाइनल के रिजल्ट घोषित कर दिए। इंटरमीडिएट परीक्षा में सूरत के सूजल प्रदीप सराफ ने पहली रैंक हासिल की, जबकि फाइनल एग्जाम में सूरत के हंस जैन टॉपर बने हैं। कैंडिडेट्स ICMAI ऑफिशियल वेबसाइट icmai.in पर अपना स्कोर देख सकते हैं। ये परीक्षा 11 जून से 18 जून के बीच आयोजित हुई थी। जून 2025 में हुई CMA इंटरमीडिएट परीक्षा में समूह 1 के लिए कुल 26,974 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से केवल 10.62% ही सफल हो पाए। समूह 2 में 15,333 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जिनमें सफलता का प्रतिशत 30.42% रहा। वहीं, CMA फाइनल परीक्षा में समूह 3 के लिए 10,503 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें से केवल 16.20% पास हो सके। समूह 4 में 4,458 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी, जिनमें सफलता दर 24.85% रही। 2. CBSE अपना कम्युनिटी रेडियो स्टेशन शुरू करेगा सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन यानी CBSE जल्द ही छात्रों, शिक्षकों और अन्य हितधारकों के लिए अपना कम्युनिटी रेडियो स्टेशन शुरू करेगा। इस प्रस्ताव को हाल ही में बोर्ड की गवर्निंग बॉडी की बैठक में मंजूरी दी गई है। बोर्ड इसका लाइसेंस हासिल करने के लिए एप्लिकेशन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। CBSE पहले से ही ‘शिक्षा वाणी’ नाम का एक पॉडकास्ट चलाता है। इस पॉडकास्ट में कक्षा 9 से 12 तक के विभिन्न विषयों पर NCERT करिकुलम के हिसाब से ऑडियो कंटेट उपलब्ध कराया जाता है। ये एप एंड्रायड फोन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और अब तक लगभग 400 ऑडियो कंटेंट अपलोड की जा चुकी है। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें.. --------------- सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0