जॉब एजुकेशन बुलेटिन:एयरफोर्स में 12वीं पास की 153 भर्ती; AIIMS नागपुर मे 58 वैकेंसी; CUET UG का पैटर्न बदला

May 20, 2025 - 20:00
 0
जॉब  एजुकेशन बुलेटिन:एयरफोर्स में 12वीं पास की 153 भर्ती; AIIMS नागपुर मे 58 वैकेंसी; CUET UG का पैटर्न बदला
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात इंडियन एयरफोर्स में ग्रुप C के 153 पदों पर भर्ती और AIIMS, नागपुर में फैकल्टी की 58 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात 'खेलो इंडिया बीच गेम्‍स' के शुरुआत की और टॉप स्टोरी में जानकारी CUET UG अकाउंटेंसी टेस्ट के क्वेश्चन पेपर के पैटर्न में संशोधन की। करेंट अफेयर्स 1. 'खेलो इंडिया बीच गेम्‍स 2025' की शुरुआत 19 मई को केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव के घोघला बीच पर पहले 'खेलो इंडिया बीच गेम्‍स 2025' की शुरुआत हुई। 2. नया ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया यानी OCI पोर्टल लॉन्च हुआ 19 मई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नया ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया यानी OCI पोर्टल लॉन्च किया। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें... टॉप जॉब्स 1. इंडियन एयरफोर्स में ग्रुप C के 153 पदों पर भर्ती इंडियन एयरफोर्स में ग्रुप C के 150 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन डाक से भेजना होगा। इस भर्ती का विज्ञापन 17 - 23 मई के रोजगार समाचार में प्रकाशित हुआ है। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : पद के अनुसार 10वीं, 12वीं पास, संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट, वर्क एक्सपीरियंस, हिंदी टाइपिंग की नॉलेज। एज लिमिट : सैलरी : 2. AIIMS, नागपुर में फैकल्टी के 58 पदों पर भर्ती ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी AIIMS, नागपुर की ओर से फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : फीस : सैलरी : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें... टॉप स्टोरी 1. फ्रेश लॉ ग्रेजुएट्स नहीं दे सकेंगे 'ज्‍यूडिशियल सर्विस एग्‍जाम्स' अब फ्रेश लॉ ग्रेजुएट्स 'ज्‍यूडिशियल सर्विस एग्‍जाम्स' में शामिल नहीं हो सकेंगे। 20 मई को सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में फैसला सुनाते हुए ये आदेश दिया। कोर्ट के आदेश के अनुसार एंट्री लेवल के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 3 साल की वकालत का अनुभव अनिवार्य होगा। सुप्रीम कोर्ट ने ये आदेश ऑल इंडिया जजेज एसोसिएशन द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई के दौरान सुनाया। मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने कहा कि ज्‍यूडिशियल लेवल के पदों के लिए कोर्ट रूम एक्‍सपीरियंस बेहद जरूरी है। बेंच ने कहा, 'कई हाईकोर्ट्स में देखा गया है कि फ्रेश लॉ ग्रेजुएट्स की नियुक्तियों से कठिनाइयां पैदा हुई हैं। ज्‍यूडिशियल एफिशिएंसी बनाए रखने के लिए प्रैक्टिकल एक्‍सपीरियंस बहुत जरूरी है।' 2. CUET UG अकाउंटेंसी के क्वेश्चन पेपर के पैटर्न में संशोधन हुआ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2025 के लिए अकाउंटेंसी टेस्ट के क्वेश्चन पेपर के पैटर्न में संशोधन किया है। रिवाइज्ड पैटर्न के अनुसार अकाउंटेंसी पेपर में अब स्टूडेंट्स के लिए यूनिट 5 के क्वेश्चन्स या यूनिट 5 के लिए ऑप्शनल्स क्वेश्चन्स के बीच चयन करने का विकल्प होगा। बाकी के प्रश्न पत्र में कोई संशोधन या बदलाव नहीं किया गया है। ये संशोधित प्रश्न पत्र पैटर्न 22 मई से आयोजित होने वाली परीक्षा में लागू किया जाएगा। वहीं, CUET UG एग्जाम 13 मई से शुरू है, जो 3 जून तक चलेगी। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें.. --------------- सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0