जॉब एजुकेशन बुलेटिन:पंजाब एंड सिंध बैंक में 750 पदों पर भर्ती, BEML में 682 वैकेंसी; NEET-PG का रिजल्ट जारी

Aug 20, 2025 - 20:00
 0
जॉब  एजुकेशन बुलेटिन:पंजाब एंड सिंध बैंक में 750 पदों पर भर्ती, BEML में 682 वैकेंसी; NEET-PG का रिजल्ट जारी
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात पंजाब एंड सिंध बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के 750 पदों पर भर्ती की। करेंट अफेयर्स में जानकारी वायुसेना के 97 फाइटर जेट खरीदने को मंजूरी मिलने की। टॉप स्टोरी में बात NEET PG रिजल्ट की और छत्तीसगढ़ के सरकारी मिडिल स्कूल में बच्‍चों को कुत्ते का जूठा खाना खिलाए जाने पर एक्‍शन की। करेंट अफेयर्स 1. भारतीय वायुसेना ने 97 LCA मार्क 1A फाइटर जेट खरीदने को मंजूरी दी केंद्र सरकार ने 19 अगस्त को भारतीय वायुसेना (IAF) के लिए 97 LCA मार्क 1A फाइटर जेट खरीदने के लिए 62 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी। 2. नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल अब एक्ट बना टॉप जॉब्स 1. पंजाब एंड सिंध बैंक में 750 पदों पर भर्ती के आवेदन शुरू पंजाब एंड सिंध बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : ग्रेजुएशन की डिग्री एज लिमिट : फीस : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : 85 हजार रुपए प्रतिमाह एग्जाम पैटर्न : जरूरी डॉक्यूमेंट्स : 2. BEML में 682 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) ने 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bemlindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : पद के अनुसार आईटीआई की डिग्री, इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, नर्सिंग, फार्मेसी में ग्रेजुएशन, इंजीनियरिंग की डिग्री, पीजी, सीए, एमबीए, एमटेक या इसके समकक्ष एज लिमिट : फीस : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें... टॉप स्टोरी 1. ऑपरेशन सिंदूर पर NCERT ने दो स्पेशल मॉड्यूल जारी किए NCERT ने क्लास 3 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए दो स्पेशल मॉड्यूल जारी किए हैं। ये सप्लीमेंट्री मटेरियल के लिए शामिल किया गया है। मॉड्यूल में बताया गया है कि पाकिस्तान भले ही पहलगाम आतंकी हमले में शामिल होने से इनकार करता है, लेकिन यह हमला पाकिस्तान की सैन्य और राजनीतिक लीडरशिप के सीधे आदेश पर हुआ था। ये मॉड्यूल स्कूली बच्चों के बीच भारत की सैन्य शक्ति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के मकसद से बनाए गए हैं। क्लास 3 से 8वीं के लिए मॉड्यूल का टाइटल 'ऑपरेशन सिंदूर-वीरता की गाथा' और 9 से 12वीं तक के लिए मॉड्यूल का टाइटल 'ऑपरेशन सिंदूर-सम्मान और बहादुरी का मिशन' है। 2. NEET-PG का रिजल्ट जारी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET-PG का रिजल्ट 19 अगस्त को जारी कर दिया है, कैंडिडेट्स अपना स्कोर NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर चेक कर सकते हैं। NEET-PG एग्जाम 3 अगस्त को हुआ था, जिसमें 2.42 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था और 2,30,114 कैंडिडेट्स इसमें शामिल हुए थे। उनमें से 1,28,116 कैंडिडेट्स ने इस एग्जाम को पास किया है। ये एग्जाम 1,052 एग्जाम सेंटर सिंगल शिफ्ट में हुआ था। जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 50% में क्वालीफाइड माना जाएगा। PwBD कैटेगरी के कैंडिडेट्स 255 के कट-ऑफ स्कोर के साथ 45% जरूरी होंगे। 3. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का सरकारी मिडिल स्कूल पर एक्शन छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को सरकारी मिडिल स्कूल, लच्छनपुर के प्रत्येक छात्र को 25000 रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया है, जहां छात्रों को कुत्ते का जूठा मध्याह्न भोजन दिया गया था। 29 जुलाई को बलौदा बाजार में लच्छनपुर के सभी छात्रों को कुत्ते का चाटा हुआ खाना परोसा गया था। इसकी शिकायत करने पर भी इस बात को नजरअंदाज किया गया और उन्हें वही खाना परोसा गया। इसकी जानकारी मीडिया में आने के बाद हाईकोर्ट ने मामले का स्‍वत: संज्ञान लेते हुए स्‍कूल पर एक्‍शन लिया है। स्‍कूल के हेडमास्‍टर समेत 2 लोगों को सस्‍पेंड भी किया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0