जॉब एजुकेशन बुलेटिन:रेलवे में 1434 भर्ती, कर्नाटक ग्रामीण बैंक में 1425 वैकेंसी; SSC CGL टियर 1 की डेट्स घोषित

Sep 5, 2025 - 20:00
 0
जॉब  एजुकेशन बुलेटिन:रेलवे में 1434 भर्ती, कर्नाटक ग्रामीण बैंक में 1425 वैकेंसी; SSC CGL टियर 1 की डेट्स घोषित
नमस्कार, टॉप जॉब्स में आज बात रेलवे में 434 पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती की लास्ट डेट बढ़ने की और कर्नाटक ग्रामीण बैंक में 1425 पदों पर भर्ती शुरू होने की। करेंट अफेयर्स में जानकारी भारत में स्‍टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट ट्रायल को मंजूरी की। टॉप जॉब्स में बात मप्र में चौथे वेतनमान लागू करने के ऐलान और SSC CGL टियर-1 एग्जाम डेट की। करेंट अफेयर्स 1. स्टारलिंक को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट का ट्रायल शुरू करने की मंजूरी डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्‍यूनिकेशंस ने सैटेलाइट को ट्रायल के लिए प्रोविजनल स्पेक्ट्रम दिया है। ये स्पेक्ट्रम कंपनी को 6 महीने के लिए ट्रायल चलाने की इजाजत देता है। 2. जियोर्जियो अरमानी का 91 वर्ष की उम्र में निधन फैशन आइकन जियोर्जियो अरमानी का 4 सितंबर, 2025 को 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। अरमानी ने अपने बिजनेस पार्टनर सर्जियो गैलोटी के साथ मिलकर 1975 में अरमानी क्‍लोदिंग ब्रांड की शुरुआत की थी। टॉप जॉब्स 1. रेलवे में 1434 पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती के आवेदन की तारीख बढ़ी रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है। अब उम्मीदवार 18 सितंबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 20 सितंबर तय की गई है। वैकेंसी डिटेल्स : 2. कर्नाटक ग्रामीण बैंक में भर्ती कर्नाटक ग्रामीण बैंक (KGB) ने ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) और मैनेजर के 1425 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट karnatakagrameenabank.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल्स : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें... टॉप स्टोरी 1. मप्र में शिक्षकों के लिए चौथे वेतनमान का ऐलान सीएम डॉ. मोहन यादव ने टीचर्स डे के मौके पर पर 5 सितंबर को शिक्षकों के लिए चौथे वेतनमान का ऐलान किया है। राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में ये ऐलान किया है। 2. SSC CGL टियर-1 परीक्षा की तारीख घोषित कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC ने CGL टियर -1 2025 परीक्षा की तारीखें अनाउंस कर दी हैं। ये परीक्षा 12 से 26 सितंबर तक होगी। इसमें सिटी स्लिप 3 सितंबर के बाद सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0