जोकोविच 19वीं बार US ओपन के तीसरे राउंड में:अमेरिकी क्वालिफायर स्वाइजडा को हराया; अल्काराज भी जीते

Aug 28, 2025 - 13:00
 0
जोकोविच 19वीं बार US ओपन के तीसरे राउंड में:अमेरिकी क्वालिफायर स्वाइजडा को हराया; अल्काराज भी जीते
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने US ओपन 2025 के तीसरे दौर में जगह बना ली है। जोकोविच ने बुधवार को दूसरे दौर में अमेरिकी क्वालिफायर जैकरी स्वाइजडा को हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई। जोकोविच इस जीत के साथ ही रिकॉर्ड 19वीं बार US ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गए और और रोजर फेडरर को पीछे छोड़ दिया। तीसरे राउंड में नॉरी से होगा सामना उन्होंने स्वाइजडा को 6-7(5), 6-3, 6-3, 6-1 से हराया। मैच की शुरुआत में जोकोविच को कठिनाई का सामना करना पड़ा, क्योंकि स्वाइजडा ने पहला सेट टाई-ब्रेक में जीत लिया। लेकिन, उसके बाद जोकोविच ने शानदार वापसी की। स्वाइजडा को पैर की चोट के कारण बाद के सेटों में परेशानी हुई, जिसका फायदा जोकोविच ने उठाया। अब तीसरे दौर में उनका सामना ब्रिटेन के कैमरॉन नॉरी से होगा, जिन्होंने अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को कोमेसाना को हराकर तीसरे राउंड में जगह बनाई है। अल्काराज सीधे सेटों में जीते कार्लोस अल्काराज ने US ओपन 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे दौर में जगह बना ली है। दूसरे दौर में उन्होंने इटली के मैटिया बेलुच्ची को 1 घंटे 36 मिनट में सीधे सेटों में 6-1, 6-0, 6-3 से हराया। अब तीसरे दौर में उनका मुकाबला इटली के लूसियानो डारदरी से होगा। साबालेंका ने पोलिना को हराया मौजूदा विमेंस सिंग्लस चैंपियन आर्यना साबालेंका ने दूसरे दौर में रूसी खिलाड़ी पोलिना को 7-6 (4), 6-2 से हराकर कर US Open के तीसरे दौर में प्रवेश किया। अब उनका मुकाबला तीसरे दौर में 2021 की फाइनलिस्ट लेयला फर्नांडीज से होगा। ----------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... IPL से पहले दलीप ट्रॉफी में खेले थे विदेशी क्रिकेटर्स:टेस्ट में बेस्ट बनने के लिए शुरू हुआ था टूर्नामेंट जनवरी 1960। भारत को आजाद हुए 13 साल से ज्यादा हो गए थे। भारत विभाजन से अस्तित्व में आने वाला मुल्क पाकिस्तान हर मामले में प्रतिस्पर्धा की कोशिश में लगा था। विज्ञान, टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में भारत आगे निकल रहा था; लेकिन खेल, खासकर क्रिकेट और हॉकी में पाकिस्तान की टीम बेहतर रिजल्ट हासिल करने लगी थी। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0