जोशना चिनप्पा ने 11वां प्रोफेशनल स्क्वॉश एसोसिएशन टाइटल जीता:मिस्र की हाया अली को 11-5, 11-9, 6-11, 11-8 हराया

Oct 13, 2025 - 22:00
 0
जोशना चिनप्पा ने 11वां प्रोफेशनल स्क्वॉश एसोसिएशन टाइटल जीता:मिस्र की हाया अली को 11-5, 11-9, 6-11, 11-8 हराया
इंडियन स्क्वॉश प्लेयर जोशना चिनप्पा ने 11वां प्रोफेशनल स्क्वॉश एसोसिएशन (PSA) टाइटल अपने नाम किया। सोमवार को जापान के योकोहामा में हो रहे जापान ओपन के विमेंस सिंगल्स में जोशना ने तीसरी वरीयता प्राप्त मिस्र की हाया अली को 11-5, 11-9, 6-11, 11-8 से हरा दिया। वे जापान ओपन में एक भी मैच नहीं हारीं। चैलेंजर इवेंट के फाइनल में चार गेमों में हराया दुनिया की 87वीं रैंक वाली 39 वर्षीय चिनप्पा ने चैलेंजर इवेंट के फाइनल में हाया अली को चार गेमों में हराया। खास बात यह रही कि इसी साल बरमूडा ओपन में हाया अली ने जोशना को पांच गेम के रोमांचक मुकाबले में हराया था, जिसका बदला जोशना ने इस जीत से लिया। क्वार्टर-फाइनल में दूसरी वरियता की प्लेयर को हराया जोशना ने मलेशिया की अनरी गोह पर 11-6, 11-6, 11-6 से सीधे गेम में जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। उन्होंने दूसरे दौर में फ्रांस की पांचवीं वरीयता प्राप्त लॉरेन बाल्टायन को भी 11-7, 11-4, 11-9 से हराया। क्वार्टर-फाइनल में जोशना ने दूसरी वरीयता प्राप्त मिस्र की नारदीन गरस को 11-8, 15-13, 11-9 से हराया था। इसके बाद सेमीफाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त मिस्र की ही राना इस्माइल को 11-7, 11-1, 11-5 से आसानी से हरा दिया। 2023 एशियाई खेलों में ब्रॉन्ज दिलाया था जोशना चिनप्पा को 2023 एशियाई खेलों में घुटने पर चोट लगी थी। जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी। इस टूर्नामेंट में उन्होंने महिला टीम इवेंट में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था। इसी साल जून में जोशना ने एशियाई चैंपियनशिप के विमेंस डबल्स में अनहत सिंह के साथ खिताब अपने नाम किया था। वे इंडियन ओपन के सेमीफाइनल में भी पहुंची थीं। उन्हें चैंपियन बनीं अनहत से हार मिली थीं। जोशना का पिछला PSA टाइटल 2015 में नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (NSCI) स्क्वॉश ओपन में आया था। अभय सिंह सिलिकॉन वैली ओपन से बाहर भारत के मौजूदा नेशनल स्क्वॉश चैंपियन और वर्ल्ड नंबर 29 अभय सिंह को US में हुए PSA गोल्ड इवेंट, सिलिकॉन वैली ओपन के राउंड-ऑफ-16 में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें फ्रांस के वर्ल्ड नंबर 9 और पांचवीं वरीयता प्राप्त विक्टर क्राउइन ने 4-11, 2-11, 1-11 से हराया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0