जौनपुर के बसूही नदी में डूबने से किशोर की मौत:12 घंटे बाद बरामद हुआ शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Aug 7, 2025 - 00:00
 0
जौनपुर के बसूही नदी में डूबने से किशोर की मौत:12 घंटे बाद बरामद हुआ शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
रामनगर के गोपालापुर गांव में बुधवार शाम एक दुखद घटना सामने आई। मोहम्मद मुजम्मिल (15) अपने दोस्तों अयान और साहिल के साथ हनुमानगढ़ कुटी के पास बसूही नदी में नहाने गया था। शाम करीब 4 बजे नहाते समय वह अचानक डूबकर लापता हो गया। दोस्तों ने तुरंत गांव में इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। किसी ने रामपुर थाना प्रभारी देवानंद रजक और गोपालापुर चौकी प्रभारी महंगू यादव को भी सूचित किया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। मड़ियाहूं के सीओ, फायर ब्रिगेड की टीम और राजस्व विभाग के कानूनगो कुंजविहारी सिंह भी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। रात करीब 8:45 बजे तक दर्जनों ग्रामीण नदी में कूदकर जाल से खोजबीन करते रहे। लेकिन रात होने और नदी का बहाव तेज होने के कारण कुछ पता नहीं चल सका। रात 9 बजे तक पुलिस घटनास्थल पर मौजूद रही। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी वहां जमा रहे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहम्मद मुजम्मिल चार भाइयों में सबसे छोटा था, जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। चौकी प्रभारी महंगू यादव ने बताया कि अगले दिन सुबह बाहरी गोताखोरों को खोजबीन के लिए बुलाया गया है। बचाव अभियान जारी रहेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0