जौनपुर के रामदासपुर नेवादा मोहल्ले के निवासी गंभीर पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। निवासियों ने जिलाधिकारी से मोहल्ले में एक बोरिंग और पंपसेट लगवाने की मांग की है, ताकि उन्हें पीने और घरेलू उपयोग के पानी की समस्या से राहत मिल सके। निवासियों के अनुसार, मोहल्ले में पीने का पानी उपलब्ध नहीं है। बोरवेल और हैंडपंप के अभाव में घरेलू उपयोग के लिए भी पानी की व्यवस्था नहीं हो पाती है, जिससे बोरिंग की तत्काल आवश्यकता महसूस की जा रही है। ऋतु सिंह ने बताया कि उनके मोहल्ले में पीने का पानी नहीं आता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस संबंध में पहले भी नगर पालिका के संबंधित अधिकारियों और जौनपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष से शिकायत की गई थी। हालांकि, उनकी समस्या पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस दौरान भारती रामदुलार, रिया सोनकर, वर्षा खाटीक, मीना खटीक, मीना भारती, उर्मिला चामर और निर्मला यादव सहित कई अन्य निवासी उपस्थित रहे।