सुजानगंज क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब ग्राम सभा कुशमौल निवासी धर्मेंद्र शुक्ल (लगभग 35 वर्ष) और सूर्यभान बिंद वेलवार बाजार से अपने घर लौट रहे थे। उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक शिलापट्ट से टकरा गई। दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत कुशमौल गांव और 108 नंबर पर सूचना दी। एम्बुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष फूलचंद पाण्डेय ने मौके पर पहुंचकर बताया कि सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मृत्यु हुई है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर शवों को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज रही है।