जौनपुर में हुए एक बस हादसे में चार दर्शनार्थियों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। यह घटना रविवार रात वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीहीपुर में हुई। हादसे के बाद से मुख्य चालक दशरथ राउत फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। छत्तीसगढ़ के 48 दर्शनार्थियों को ले जा रही डबल डेकर एसी बस (सीजी-07 सीटी-4681) ओवरटेक करते समय एक ट्रेलर (बीआर-28 जीडी-1475) से टकरा गई थी। मृतकों में बस का सहायक चालक और तीन महिला दर्शनार्थी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ, क्योंकि ओवरटेक करते समय उसने बस से नियंत्रण खो दिया था। लाइन बाजार थानाध्यक्ष सतीश सिंह ने बताया कि मुख्य चालक दशरथ राउत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मंगलवार को पुलिस ने बस मालिक से भी चालक के संबंध में पूछताछ की, लेकिन अभी तक चालक का पता नहीं चल सका है। पुलिस की टीमें फरार चालक की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं। थानाध्यक्ष सतीश सिंह ने यह भी बताया कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घायल दर्शनार्थियों को सोमवार देर रात उनके घर भेज दिया गया था।