जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने रविवार को एक आदेश जारी कर 13 पुलिस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है। इन तबादलों में एक निरीक्षक और पांच उपनिरीक्षकों को विभिन्न थानों की कमान सौंपी गई है, जबकि दो उपनिरीक्षकों को चौकी प्रभारी बनाया गया है। यह निर्णय जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है। स्थानांतरण सूची के अनुसार, जय प्रकाश यादव को प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर से हटाकर बरसठी का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक के जन संपर्क अधिकारी रहे उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमार तिवारी को मुंगराबादशाहपुर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उपनिरीक्षक रामाश्रय राय को स्वाट टीम प्रभारी से खुटहन थाना प्रभारी बनाया गया है। इसी क्रम में, उपनिरीक्षक तरुण श्रीवास्तव को गामा टीम प्रभारी से महाराजगंज थानाध्यक्ष के पद पर भेजा गया है। उपनिरीक्षक अनिल कुमार को एसओजी टीम से पवारा थानाध्यक्ष बनाया गया है, और उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार सिंह को स्वाट टीम से मीरगंज थानाध्यक्ष स्थानांतरित किया गया है। निरीक्षक देवानंद रजक, जो पहले बरसठी के प्रभारी निरीक्षक थे, उन्हें अपराध शाखा की कमान दी गई है। महाराजगंज के थानाध्यक्ष रहे उपनिरीक्षक अमित कुमार पांडेय को प्रभारी स्वाट टीम की जिम्मेदारी मिली है। वहीं, पवारा के थानाध्यक्ष रहे उपनिरीक्षक दिव्य प्रकाश सिंह को प्रभारी गामा टीम बनाया गया है। उपनिरीक्षक चंदन कुमार राय को खुटहन थानाध्यक्ष के पद से अन्य जनपद स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह, मीरगंज के थानाध्यक्ष रहे उपनिरीक्षक विनोद कुमार अंचल को भी दूसरे जनपद भेजा गया है। चौकी प्रभारियों में भी बदलाव किया गया है। उपनिरीक्षक विनोद कुमार चतुर्वेदी को चंदवक थाने की बरामनपुर चौकी से हटाकर मछलीशहर थाने की कस्बा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, उपनिरीक्षक होरिल यादव को मछलीशहर थाने की कस्बा चौकी से चंदवक थाने की बरामनपुर चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।