जौनपुर में नकाबपोश बदमाशों का हमला:सड़क किनारे खड़े व्यक्ति पर फायरिंग, कंधा और पेट में लगी गोली

Sep 8, 2025 - 09:00
 0
जौनपुर में नकाबपोश बदमाशों का हमला:सड़क किनारे खड़े व्यक्ति पर फायरिंग, कंधा और पेट में लगी गोली
जौनपुर के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के उडली गांव में रविवार रात एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला हुआ। तीन नकाबपोश बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए। उन्होंने 40 वर्षीय योगेंद्र यादव पर फायरिंग कर दी। रात करीब 9 बजे योगेंद्र यादव अपने घर से कुछ दूर सड़क किनारे किसी से बात कर रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। योगेंद्र के कंधे और पेट में गोलियां लगीं। वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। बदमाश फायरिंग के बाद जंगीपुर खुर्द की तरफ फरार हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव मौके पर पहुंचे। घायल योगेंद्र को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0