जौनपुर में पुलिस ने चेन स्नेचर को गोली मारकर पकड़ा:बीती रात को हुई मुठभेड़, गला हुआ सोना बरामद

Jul 5, 2025 - 09:00
 0
जौनपुर में पुलिस ने चेन स्नेचर को गोली मारकर पकड़ा:बीती रात को हुई मुठभेड़, गला हुआ सोना बरामद
जौनपुर में पुलिस ने शुक्रवार रात चेन स्नेचिंग के एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। केराकत थाना, स्वाट टीम और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने शुक्रवार की रात कुसरना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग के आरोपी की घेराबंदी की। पूरनपुर मजार के पास नहर पुलिया चौराहे पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में वाराणसी के शिवपुर निवासी चन्द्रदीप पटेल के पैर में गोली लगी। उसका साथी लवकुश पाल मौके से फरार हो गया। घायल चन्द्रदीप को पहले सीएचसी केराकत में प्राथमिक उपचार दिया गया। बाद में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि लूटी गई चेन को शिवपुर स्थित किशन ज्वैलर्स में बेचा गया था। पुलिस ने थानागद्दी निवासी संजय सेठ को गिरफ्तार कर लिया। उसने लूटी गई चेन को 20 हजार रुपए में खरीदकर गला दिया था। संजय के पास से 4.400 ग्राम गला हुआ सोना बरामद हुआ। थाना केराकत में धारा 109(1)/317(2)/318(2)/336(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0