जौनपुर में बेटे के तेरहवीं के दिन पिता का निधन:करंट से बेटे की हुई थी मौत, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

Nov 4, 2025 - 12:00
 0
जौनपुर में बेटे के तेरहवीं के दिन पिता का निधन:करंट से बेटे की हुई थी मौत, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
जौनपुर के खेतासराय में एक ही परिवार में दो मौत से शोक का माहौल है। बेटे की करंट लगने से हुई मौत के 13 दिन बाद पिता का भी निधन हो गया। पिता ने बेटे की तेरहवीं के दिन ही दम तोड़ा। पोरई खुर्दगांव निवासी 35 वर्षीय आशुतोष सिंह की 13 दिन पहले रात में ई-रिक्शा का चार्जर निकालने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई थी। इस घटना से परिवार सदमे में था। आशुतोष के घर में सोमवार को उसकी तेरहवीं की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान आशुतोष के पिता शोभनाथ सिंह (65) की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन ने उनको तत्काल एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि शोभनाथ सिंह अपने बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए थे, जिसके कारण उनकी तबीयत खराब चल रही थी। पिता-पुत्र की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शोभनाथ के निधन से उनकी पत्नी कृष्ण कुमारी का सहारा छिन गया। बड़े बेटे आशुतोष की मौत के बाद अब छोटा बेटा विनोद सिंह ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहा है। पूरे गांव में गम का माहौल है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0