जौनपुर में गुरुवार को भाई दूज का पर्व धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर अक्षत तिलक किया, आरती उतारी, मिठाई खिलाई और दीर्घायु व समृद्धि की कामना की। वहीं, भाइयों ने बहनों को आकर्षक उपहार देकर उनके प्रति स्नेह और रक्षा का संकल्प लिया। भाई दूज के अवसर पर सुबह से ही बाजारों में भीड़ रही। बहनों ने अपने भाइयों के लिए मिठाई, गोला और अन्य प्रसाद खरीदे। भाइयों ने बहनों की पसंद के अनुसार उपहार खरीदे। बाजार में मिठाई और नारियल गोला की बिक्री में इज़ाफा देखा गया, साथ ही रेडीमेड गारमेंट, साड़ी और सराफ की दुकानों पर भी काफी खरीदारी हुई। व्रत और पारिवारिक उल्लास भाई दूज पर बहनों ने भाइयों की सुख-समृद्धि और लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखा। कहीं बहनें अपने भाइयों के घर गईं, तो कहीं भाई अपनी बहनों के घर पहुंचे। पूरे दिन घर-घर में भाई-बहन के रिश्तों की मिठास और पारिवारिक उल्लास देखने को मिला।