चंदवक थाना क्षेत्र के गोबरा गांव निवासी आशीष पाठक (28) की मध्य प्रदेश में ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। आशीष रोजगार की तलाश में बेंगलुरु गए थे और वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ। यह घटना जबलपुर स्टेशन के पास पनागर थाना क्षेत्र में हुई। आशीष ट्रेन से गिर गए, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। उनके पास मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान हो सकी। पनागर थाना पुलिस ने इसकी सूचना चंदवक थाने को दी। चंदवक पुलिस ने मृतक के पिता ओमप्रकाश पाठक को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन जबलपुर पहुंचे। पोस्टमार्टम की कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए वापस गांव ले आए। आशीष अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके परिवार में उनकी 3 वर्षीय एक बेटी भी है। इस दुखद घटना से परिवार में शोक का माहौल है।