भदोही से आ रही सफेद कार ने सोमवार शाम सुरेरी थाना क्षेत्र के भानपुर गांव में सड़क किनारे खड़ी एक भेड़ को कुचल दिया। भेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। भेड़ के मालिक बलवेश्वर पाल ने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। कार चालक ने मोबाइल पर वर्दी में अपनी फोटो दिखाकर खुद को यूपी पुलिस का जवान बताया। उसने ग्रामीणों से अभद्रता की और धमकी दी कि भाग जाओ, वरना भेड़ की तरह गाड़ी से कुचल दूंगा। किसी ने सुरेरी पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले कार चालक फरार हो गया। पुलिस कार नंबर UP65DP7943 को थाने ले आई है। प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। घटना में पीड़ित बलवेश्वर पाल (45) रमावलपुर थाना भगवानपुर, जिला कैमूर भभुआ के रहने वाले हैं।