जौनपुर में लाइनमैन की इलाज के दौरान मौत:घायल युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम, पुलिस से न्याय की मांग

Aug 20, 2025 - 21:00
 0
जौनपुर में लाइनमैन की इलाज के दौरान मौत:घायल युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम, पुलिस से न्याय की मांग
जौनपुर के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में एक प्राइवेट लाइनमैन की मौत से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। बद्दोपुर गांव के 40 वर्षीय कमलेश बिंद की बुधवार को लाइफ लाइन अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पत्नी रीता देवी के अनुसार, 4 अगस्त को गांव के एक युवक ने उनके पति पर कुल्हाड़ी से हमला किया था। उन्होंने बताया कि युवक पहले भी उनके पति को जान से मारने की धमकी देता था। हमला गर्दन और सर पर किया गया था। मृतक के भाई उदयराज बिंद ने बताया कि यह घटना एक पेड़ की टहनी काटने को लेकर हुई विवाद का परिणाम है। मौत की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण शव को लेकर कोतवाली पहुंचे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह का कहना है कि घायल अवस्था में कमलेश ने गिरने की बात कही थी। वह इलाज के बाद ठीक भी हो गए थे, लेकिन फिर से उनकी तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0