जौनपुर में वायरल का कहर:जिला अस्पताल में 185 में से 162 बेड भरे, एक दिन में 1324 मरीज पहुंचे

Sep 4, 2025 - 12:00
 0
जौनपुर में वायरल का कहर:जिला अस्पताल में 185 में से 162 बेड भरे, एक दिन में 1324 मरीज पहुंचे
जौनपुर में मौसम में बदलाव के कारण वायरल बुखार ने लोगों को परेशान कर रखा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में गुरुवार को 1324 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। वायरल का सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों पर दिख रहा है। जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि मरीजों में तेज बुखार, सिरदर्द, पेट दर्द और घबराहट की शिकायत है। रोग के लक्षण शुरुआत में मांसपेशियों में दर्द और थकान से शुरू होते हैं। इसके 5-8 घंटे बाद बुखार आता है। बच्चों में तेज बुखार, गले में दर्द और खांसी की समस्या है। डॉ. अमरदीप के अनुसार, लाल दाने, चकत्ते और फंगल इंफेक्शन के मामले बढ़ रहे हैं। बाल झड़ने की समस्या भी सामने आ रही है। जिला अस्पताल के पांच वार्ड में कुल 185 बेड हैं। इनमें से 162 बेड पर मरीज भर्ती हैं। मेडिकल वार्ड में 5, सर्जिकल वार्ड में 5, इमरजेंसी में 2, बर्न वार्ड में 8 और महिला वार्ड में 3 बेड खाली हैं। डॉक्टरों ने मरीजों को सलाह दी है कि वे खुद को क्वारंटीन करें। विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लें। बच्चों को खांसी-जुकाम होने पर स्कूल न भेजें। मास्क का प्रयोग करें। शरीर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। खुले में बिकने वाली सामग्री से बचें। बच्चों को बर्फ के गोले व आइसक्रीम न दें। पानी को उबालकर ठंडा होने के बाद पिएं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0