ज्वैलरी शॉप पर बदमाशों ने तमंचा दिखाकर की लूट:जेवर और नकदी लेकर फरार, घटना CCTV में कैद

May 15, 2025 - 17:00
 0
ज्वैलरी शॉप पर बदमाशों ने तमंचा दिखाकर की लूट:जेवर और नकदी लेकर फरार, घटना CCTV में कैद
जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े पांच हथियारबंद बदमाशों ने एक ज्वेलरी की दुकान पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने नवीन ज्वेलर्स नामक दुकान में घुसकर तमंचा दिखाते हुए व्यापारी को धमकाया। दुकान से लाखों रुपए के जेवरात व नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है। नवीन ज्वेलर्स के मालिक दुकान पर बैठे थे। तभी अचानक पांच युवक वहां पहुंचे। उन्होंने तमंचा निकालकर व्यापारी को डराया और देखते ही देखते गहनों से भरी ट्रे और गल्ले में रखी नकदी समेट ली। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद पांचों बदमाश मौके से फरार हो गए। इस पूरी घटना का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। जिसकी फुटेज पुलिस ने कब्जे में ले ली है।उसकी मदद से बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्र की नाकाबंदी कर चेकिंग घटना की सूचना मिलते ही कोंच कोतवाली के प्रभारी विजय कुमार पांडेय पुलिस और जालौन आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर व्यापारी से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने तत्काल क्षेत्र की नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान भी शुरू किया। लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि लूट की घटना को गंभीरता से लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ा जाएगा। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से पूरे कस्बे में दहशत का माहौल है। व्यापारी वर्ग में रोष व्याप्त है। व्यापारियों ने पुलिस से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0