झज्जर के बेटे ने दिलाई जयपुर को जीत:सीजन का लगातार पांचवा सुपर 10 रेड पॉइंट, आज हासिल किए 11 अंक

Sep 13, 2025 - 22:00
 0
झज्जर के बेटे ने दिलाई जयपुर को जीत:सीजन का लगातार पांचवा सुपर 10 रेड पॉइंट, आज हासिल किए 11 अंक
प्रो कबड्‌डी लीग के आज शनिवार को हुए मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धा को 12 अंकों के अंतर से मात दी है। वहीं आज के मैच में जयपुर की टीम से झज्जर जिले का खिलाड़ी नीतिन धनखड़ भी खेले हैं। नीतिन धनखड़ ने अपना कमाल दिखाया और टीम को जीत दिलाई। नीतिन ने मैच में 11 रेड पॉइंट हासिल किए हैं। इस सीजन में लगातार नीतिन धनखड़ का ये पांचवा सुपर 10 रेड हासिल किया। झज्जर जिले के गांव कलोई गांव का बेटा लगातार 3 साल से प्रो कबड्‌डी में खेल रहे हैं। नीतिन धनखड़ की बदौलत आज शनिवार को हुए जयपुर और यूपी के बीच के मैच में जयपुर ने जीत दर्ज की है। नीतिन धनखड़ के सुपर 10 रेड पॉइंट के साथ जयपुर ने मैच में 41 पॉइंट हासिल किए और वहीं यूपी की टीम इस मैच में 29 पॉइंट हासिल कर पाई। नीतिन धनखड़ ने दिलाई जयपुर को जीत नीतिन धनखड़ लगातार तीसरे सीजन में अपनी प्रतिभा के बलबूते पर प्रो कबड्‌डी में खेल रहे हैं और नीतिन हर मैच में अपनी प्रतिभा का लोहा दिखाते हैं और इसी प्रतिभा के चलते लगातार इस सीजन में 5 सुपर 10 रेड पाइंट बना चुके हैं। आज के मैच में भी यूपी योद्धा के खिलाफ अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया और 11 रेड पॉइंट की मदद से टीम को जीत दिलाई। पिता की मौत के बाद मां ने मुकाम तक पहुंचाया नीतिन धनखड़ एक फौजी के बेटे हैं जो कि एक साल की उम्र में ही उनके सिर से पिता का साया उठ गया था। मां ने कड़ी मेहनत कर नीतिन को इस मुकाम तक पहुंचाया। नीतिन इससे पहले लगातार दो सीजन में बंगाल वॉरियर्स के लिए खेलने के बाद इस बार नीतिन धनखड़ ने जयपुर टीम में शामिल हुआ और अपने कबड्‌डी के हुनर से हर किसी को परास्त करते जा रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0