रायबरेली बछरावां ब्लॉक के रामपुर सुदौली में झांसी के रहने वाले 26 वर्षीय राकेश कुमार ने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सुबह करीब 3 बजे की है। राकेश कुमार पिछले 8 वर्षों से बृजेंद्र सिंह के मकान में किराए पर रह रहे थे। वह मूल रूप से झांसी जिले के गांव बरनाया, थाना समथर के निवासी थे। अपनी आजीविका के लिए वह पानीपुरी का ठेला लगाते थे। मृतक के परिजनों ने बताया कि मेरा भाई पानी पुरी के ठेले की दुकान लगा था। गांव-गांव जाकर लोगों को पानी पुरी खिलाकर जो पैसे मिलते थे उस परिवार का पालन पोषण करता था। आज सुबह 3:00 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब 8:00 बजे पानी पुरी बनाने के लिए उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया गया तो वह नहीं खुला। उसके बाद कुंडी तोड़कर देखा तो उनका शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है। इसके बाद परिवार में मातम छा गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि राकेश ने साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या की। मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस मामले की बारीकी से छानबीन कर रही है और परिस्थितियों की जांच में जुटी है।