झांसी के लखेरी नदी में डूबकर अधेड़ की मौत:नहाने के लिए पुल से कूदा था,पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

Sep 4, 2025 - 15:00
 0
झांसी के लखेरी नदी में डूबकर अधेड़ की मौत:नहाने के लिए पुल से कूदा था,पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
गरौठा में गुरुवार दोपहर एक दुखद घटना सामने आई। मोतीकटरा के रहने वाले 50 वर्षीय बबलू बाल्मीकि की लखेरी नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना गरौठा-मऊरानीपुर रोड स्थित लखेरी नदी में दोपहर करीब 12 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बबलू नहाने के लिए पुल से नदी में कूद गया। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। स्वास्थ्य की स्थिति ठीक न होने के कारण वह ज्यादा देर तक तैर नहीं पाए। इसी दौरान वह पानी में डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत गरौठा पुलिस को सूचना दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी असमा बकार और थाना प्रभारी बलिराज शाही दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से लगभग 30 मिनट की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक वर्तमान में पटेल नगर गरौठा में रह रहे थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार परिजनों ने बताया कि बबलू पिछले कुछ समय से बीमार था, जिसके कारण वह नदी में तैर नहीं पाए और हादसे का शिकार हो गए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0