झांसी में 3 गांवों में गिरी बिजली, बच्ची की मौत:एक बच्ची समेत 5 लोग घायल हुए, 18 बकरियों की मौत

Jun 25, 2025 - 21:00
 0
झांसी में 3 गांवों में गिरी बिजली, बच्ची की मौत:एक बच्ची समेत 5 लोग घायल हुए, 18 बकरियों की मौत
झांसी में बुधवार शाम को बारिश के साथ आसमान से आफत बरस पड़ी। 3 गांवों में आकाशीय बिजली गिरने से 8 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची समेत 5 लोग घायल है। बच्ची और एक युवक की हालत नाजुक बनी है। जिनको उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। घर के बाहर खेत में नहा रही बच्चियां चिरगांव थाना क्षेत्र के नरी गांव निवासी छोटे आदिवासी ने बताया- मेरी 8 साल की बेटी प्रीति और पड़ोसी गेबू की 12 साल की बेटी अर्चना घर के पास खेत में बकरियां चरा रही थी। आज शाम को बारिश हुई तो दोनों नहा रही थी। तभी आसमान में तेज बिजली कड़की और खेत में आ गिरी। इससे दोनाें बच्चियां जमीन पर गिरकर बेसुध हो गई। बिजली गिरने के बाद आसपास के लोग दौड़े और दोनों को चिरगांव सीएचसी ले गए। जहां पर मेरी बेटी प्रीति को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं अर्चना को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। प्रीति दो भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटी थी। माता-पिता मजदूरी करते हैं। खेत पर रखवाली कर रहे थे उल्दन थाना क्षेत्र के बिजना और नोटा गांव में भी बिजली गिरी। नोटा गांव निवासी रामविजय (40) पुत्र सुखराम ने खेत में सब्जी लगाई है। वह दोपहर में खाना खाकर खेत पर गए थे। साथ में 22 साल की बेटी शिवानी भी थी। शाम को अचानक बारिश होने लगी। तब खेत पर बनी झोपड़ी में चले गए। इस दौरान गांव की रति कुशवाहा भी आ गई। इस दौरान आसमान से बिजली गिरी तो सभी घायल हो गए। सभी को बंगरा अस्पताल लाया गया। जहां से रामविजय को रेफर कर दिया गया। रामविजय की दो बकरियां भी मर गई। बेनीबाई भी घायल हो गई। वहीं, बिजना गांव में बिजली गिरने से 16 बकरियों की मौत हो गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0