झांसी में कार से उतरा दबंग, युवक को पीटा:मोठ में तमाशबीन बने खड़े रहे लोग, पीटता रहा आरोपी

May 13, 2025 - 02:00
 0
झांसी में कार से उतरा दबंग, युवक को पीटा:मोठ में तमाशबीन बने खड़े रहे लोग, पीटता रहा आरोपी
झांसी में एक कार सवार दबंग युवक ने दूसरे युवक को जमकर पीटा। जब हाथों से पीटते हुए उसका मन नहीं भरा तो आरोपी ने उसे जमीन पर गिरा दिया और लातें मारने लगा। काफी देर तक युवक को पीटने के बाद आरोपी कार सवार वहां से चलता बना। अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना झांसी जिले की मोठ तहसील की बताई जा रही है। यहां बाजार में एक सिल्वर कलर की आल्टो कार आती है और उसमें से एक युवक उतरता है। वह अपने साथ कार में बिठाकर एक युवक को और लाता है। कार से उतरा युवक अपने से कम कद कांठी वाले दूसरे युवक को उसकी शर्ट से पकड़ता है और उसे जोरदार थप्पड़ मार देता है। पीटा जा रहा युवक दबंग से बचने के लिए भागने का प्रयास करता है लेकिन आरोपी उसे फिर से पकड़ लेता है। इसके बाद युवक को पीटते हुए कहीं ले जाने का प्रयास करता है। लेकिन जब युवक आसानी से जाने को तैयार नहीं होता तो आरोपी उसे शर्ट से खींच कर फिर जमीन पर पटक देता है और लातों से पीटने लगता है। आरोपी युवक के साथ लगातार मारपीट करने बाद मौके से निकल जाता है। अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है। लोग वीडियो बनाते रहे एक तरफ कमजोर से दिखने वाले युवक को बलशाली दिखने वाला युवक बुरी तरह से पीट रहा था तो दूसरी ओर बाजार में सैंकड़ों की भीड़ से किसी ने भी आरोपी को रोकने या पीटे जा रहे युवक को बचाने का प्रयास नहीं किया। वहां सभी लोग युवक को पिटता देख उसका वीडियो बनाने में व्यस्त रहे। मारपीट का कारण नहीं आया सामने सड़क पर युवक की पिटाई करने के बाद मौके से भाग निकले युवक को कोई रोक नहीं पाया लेकिन यह भी जानकारी नहीं हो सकी कि कार सवार दूसरे युवक को पीट क्यों रहा था। फिलहाल पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0