मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम अमरा में सोमवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 58 वर्षीय किसान लखन लाल कुशवाहा ने अपनी बहन के मकान में फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। सुबह ग्रामीणों ने उनका शव फांसी के फंदे पर लटका देखा। मोंठ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया। लखन लाल सात बीघा जमीन पर खेती करते थे। उनकी पत्नी लाड़कुँवर, बेटा दीपक कुमार और बेटियां जानकी, पिंकी तथा संगीता राजस्थान में पानी पुरी का काम करते हैं। आर्थिक तंगी के कारण परिवार को वहां काम करना पड़ता था। मृतक बीमारी से परेशान थे। उन्होंने अपनी पत्नी को फोन कर बताया था कि वह अधिक बीमार हैं और सभी को जल्द घर आने को कहा। लेकिन परिजनों के लौटने से पहले ही उन्होंने यह कदम उठा लिया। जानकी और पिंकी की शादी हो चुकी है, जबकि दीपक और संगीता अविवाहित हैं। घटना की रात लखन लाल घर में अकेले थे। उनकी बहन के मकान में रह रहे थे। रात में उन्होंने रस्सी से फांसी लगा ली। सुबह जब ग्रामीणों ने शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मोंठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि पुलिस बल के साथ तत्काल वह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा है।परिजनों के अनुसार आत्महत्या का कारण बीमारी बताई गई है फिर भी जांच की जा रही हैसूचना मिलते ही मोंठ एसडीएम अवनीश तिवारी के निर्देशन में नायब तहसीलदार दीपक कुमार ने अमरा गांव का दौरा किया। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। एसडीएम ने बताया कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।