झांसी में ट्रेन से गिरकर की मौत:लारौन का युवक दिल्ली में जाते समय गिरा, एक माह का बच्चा अनाथ

Aug 20, 2025 - 09:00
 0
झांसी में ट्रेन से गिरकर की मौत:लारौन का युवक दिल्ली में जाते समय गिरा, एक माह का बच्चा अनाथ
झांसी के लारौन गांव से एक दुखद खबर सामने आई है। सोमवार को रोजगार की तलाश में दिल्ली जा रहे 24 वर्षीय गजेंद्र श्रीवास की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। गजेंद्र निवाड़ी से ट्रेन में सवार हुए थे। पोहा-चिपलौटा रेलवे फाटक के पास उनका संतुलन बिगड़ गया। चलती ट्रेन से गिरने के कारण मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के परिवार में एक माह का बच्चा है। वह अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए दिल्ली में मजदूरी करने जा रहे थे। इस घटना से पूरा गांव शोक में डूब गया है। गजेंद्र की पत्नी की स्थिति बेहद दयनीय है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह बुंदेला ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0