झांसी में धनतेरस पर शहर के बाजार गुलज़ार हो गए। सराफा बाजार, मानिक चौक, जवाहर चौके के व्यापारियों ने ग्राहकों के लिए पूरा बाजार सजा दिया। शनिवार को यहां भीड़ भी खूब रही। लोगों ने पूजा के लिए बर्तन, चांदी और सोने के सिक्के खरीदे। हालांकि, दुकानदारों का उत्साह कम देखने को मिला। उनका कहना था कि इस बार चांदी से लेकर पीतल तकमंहगा है। ऐसे में ग्राहक संकोच कर रहे हैं। बता दें कि पुराने झांसी में सैंकड़ों सराफा कारोबारियों की दुकान हैं। साथ ही सराफा बाजार से जुड़ा जवाहर चौक बाजार है। यहां 300 मीटर के दायरे में घर सजाने से लेकर चांदी, सोना, बर्तन, कपड़े, आर्टिफिशियल ज्वेलरी समेत सभी चीजें मिल जाती हैं। ऐसे में यह बाजार शनिवार को धनतेरस पर अलग ही आकर्षण पैदा कर रहे थे। स्थिति यह थी कि भीड़ के चलते प्रशासन को सभी तीन और चार पहिया पंचकुईया और कोतवाली पर रोकने पड़े। यहां बाजार में सबसे ज़्यादा चांदी और स्टील के बर्तनों की खरीदारी हुई। हालांकि, धनतेरस पर व्यापारी कुछ निराश रहे। उनका कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल धातुओं के दाम बढ़ जाने से लोग कम खरीदारी कर रहे हैं।