झांसी में पिकनिक मनाने गए दो युवक डूबे:एक को बचाने के लिए दूसरे ने भी लगा दी थी छलांग

Aug 5, 2025 - 21:00
 0
झांसी में पिकनिक मनाने गए दो युवक डूबे:एक को बचाने के लिए दूसरे ने भी लगा दी थी छलांग
झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पहुज डैम में दो युवकों की डूबकर मौत हो गई। वह पिकनिक मनाने गए थे। इसी दौरान बहाव में फस गए। एक युवक को डूबता देख दूसरे ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी डूब गया। यहां घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को परिजनों के हवाले कर दिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगोल खिड़की बाहर इलाके के रहने वाले 36 साल के बासित मकरानी हलीम उर्फ मुखिया और 20 साल के शाबान पुत्र अंजार मोटर बाइंडिंग का काम करते हैं। मंगलवार को बाजार बंद होने के चलते दोनों पिकनिक मनाने सीपरी थाना क्षेत्र के पहुज डैम पहुंचे थे। यहां शाबान रपटे के पास नहाने के लिए पानी में उतर गया। यहां तेज बहाव होने के चलते वह डूबने लगा। यहां बासित की नजर जैसे ही शाबान पर पड़ी तो वह भी उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया। उसके साथ ही तीन युवक भी शाबान को बचाने कूदे और शाबान को पकड़ने की कोशिश की। एक बार को शाबान उनके हाथ आया लेकिन उसके चंद सेकेंड में ही आंखों से ओझल हो गया। यहां बासित ने शाबान को बचाने की कोशिश में गहरे पानी में गोता लगाया लेकिन शाबान का कुछ पता नहीं चला। इसी बीच शाबान बहाव में बहता हुआ एक बार फिर से दिखाई दिया, जिसे पकड़ने की कोशिश में बासित ने भंवर की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया। लेकिन उसकी लाख कोशिश के बाद भी शाबान बहता चला गया। वहीं, बासित भी भंवर में फंसकर डूब गया। यह देख अन्य लोगों ने शोर मचाया लेकिन किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि वह पानी में उतर पाता। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पानी से बाहर निकाल कर मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0