झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र में एक बाइक फिसल जाने से उसमें आग लग गई। इससे बाइक सवार भी झुलस गए। यहां राहगीरों की नजर घायलों पर पड़ी तो उन्होंने जख्मियों को जलती बाइक से दूर किया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवारों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। दरअसल, झांसी की टहरौली तहसील के रहने वाले इस्लाम अली की बुआ ओरछा में रहती हैं। उनके यहां बेटी की शादी है, जिसमें शामिल होने इस्लाम अली पत्नी शहनाज बानो और बहन सितारा के साथ टहरौली से ओरछा के लिए बाइक से जा रहे थे। वह बरुआसागर की संकरी पुलिया के पास पहुंचे तो यहां एक जानवर अचानक बाइक के सामने आ गया। ऐसे में इस्लाम ने एकाएक ब्रेक लगा दिए, जिससे उनकी बाइक फिसल गई। इसी दौरान गिट्टी से उठी चिंगारी बाइक से रिस रहे पेट्रोल के संपर्क में आइए और बाइक जलने लगी। यहां बाइक फिसलने से घायल हुए तीनों लोग भी मामूली रूप से झुलस गए। यहां रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर उन पर पड़ी तो तीनों को जलती बाइक से दूर किया गया। इसके बाद पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी गई। इस घटना में बाइक चंद मिनट में पूरी तरह जलकर कबाड़ हो गई। वहीं, पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा। इसके बाद शाम को स्वस्थ्य होने पर तीनों ओरछा चले गए।