झांसी के लुहारगांव में एक युवक ने कथित तौर पर माता-पिता की फटकार से नाराज होकर सल्फास खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना सकरार थाना क्षेत्र के लुहारगांव की है। यहां रहने वाले जमुना प्रसाद के 28 वर्षीय पुत्र मनमोहन शर्मा को उनकी मां ने खाने के लिए पूछा था। मनमोहन के जवाब देने पर मां ने उसे डांटा और इसकी शिकायत पति व बड़े भाई से कर दी। इसके बाद, पिता और बड़े भाई ने भी मनमोहन को खरी-खोटी सुनाई। इस बात से नाराज होकर मनमोहन पशुबाड़े में चला गया और वहां सल्फास का सेवन कर लिया। मनमोहन की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।