झांसी में सड़क पर मारपीट:पांच ने मिलकर एक युवक को पीटा, कपड़े फाड़े, जमकर चलाए लात-घूंसे, वीडियो वायरल

Apr 27, 2025 - 02:00
 0
झांसी में सड़क पर मारपीट:पांच ने मिलकर एक युवक को पीटा, कपड़े फाड़े, जमकर चलाए लात-घूंसे, वीडियो वायरल
झांसी में सड़क पर मारपीट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हालिया घटना थाना प्रेमनगर क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां एक युवक पर कई लोग मिलकर टूट पड़े और उसे सड़क पर गिराकर जमकर पीटा। युवक पर काफी देर तक लात-घूंसे चलते रहे लेकिन किसी ने पीटने वालों को रोकने का प्रयास तक नहीं किया। अब पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है। यहां प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी में एक युवक को मिलकर 4 से 5 युवक सड़क पर पकड़ लेते हैं और फिर उस पर जमकर घूंसे बरसाने लगते हैं। इसी दौरन एक युवक वहां पहुंचता है, जो बीच बचाव करने का प्रयास करता है। इससे पहले कि वह मार खा रहे युवक को बचा पाता युवकों का गुट युवक पर भी हमला कर देता है। काफी देर तक चली इस मारपीट में कई लोग तमाशबीन बने देख भी रहे हैं लेकिन किसी ने बीच बचाव करने का प्रयास नहीं किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो युवक को सड़क पर पटक कर उस पर लात-घूंसे बरसाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहे इलाके को पहचानने वालों ने बताया कि घटना शुक्रवार रात की है। यहां इलाके के ही युवक को दूसरे युवकों का गुट बुरी तरह पीट रहा है। वहीं, वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। झांसी में बढ़ रहे सड़क पर उद्रव बीते कुछ दिनों में झांसी के कई इलाकों में सड़क पर मारपीट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते दिनों नवाबाद थाना क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के सामने वाहन पार्क करने को लेकर दो पक्षों में सड़क पर ही मारपीट हुई थी। इस घटना में कई लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0