झांसी में आए तूफान में एक युवक की मौत हो गई। उसके ऊपर होर्डिंग टूट कर गिर गई। मृतक झांसी स्टेशन पार्सल लोड करने आया था। यहां घटना की जानकारी पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी को हुई तो उन्होंने मौके पर रेलवे के डॉक्टर को बुलाया। लेकिन तबतक अधेड़ ने दम तोड़ दिया था। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी का रहने वाला 44 साल का रंजीत पिकअप लोडिंग गाड़ी चलाता है। बुधवार देर रात वह झांसी स्टेशन के आरपीएफ थाने के पास बने पार्सल कार्यालय पहुंचा था। यहां उसे पार्सल लेकर लौटना था। ट्रेन आने में देर थी तो रंजीत गाड़ी के ऊपर ही सो गया। इसी दौरान रात लगभग 1 बजे तूफान आ गया और स्टेशन पर लगी बड़ी होर्डिंग उसके ऊपर आ गिरी। इससे पहले रंजीत को भनक लगती वह लोडिंग और होर्डिंग के बीच दब गया। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने उसे निकालने का प्रयास किया लेकिन वह बुरी तरह दब गया था। जबतक उसे बाहर निकाला गया, युवक ने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची आरपीएफ, जीआरपी और नवाबाद थाने की पुलिस ने रेलवे डॉक्टर को मौके पर बुलाया। यहां डॉक्टर ने उसका परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।