झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीत ली है। टीम ने पहली बार टी-20 फॉर्मेट के डोमेस्टिक टूर्नामेंट का टाइटल जीता है। भारतीय विकेटकीपर ईशान किशन की कप्तानी वाली झारखंड की टीम ने हरियाणा को 69 रन के अंतर से हराया। दोनों टीमें पहली बार फाइनल मैच खेल रहीं थी। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को हरियाणा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इसके बावजूद झारखंड के बल्लेबाज 20 ओवर में 3 विकेट पर 262 रन का मजबूत स्कोर बनाने में कामयाब हो गया। जबकि, हरियाणा की टीम बड़े स्कोर के दबाव में आ गई और 18.3 ओवर में 193 रन पर ऑलआउट हो गई। झारखंड की जीत में ईशान किशन की कप्तानी पारी का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने 49 बॉल पर 101 रन बनाए। कुमार कुशाग्र ने 38 बॉल पर 81 रन की विस्फोटक पारी खेली। ईशान किशन प्लेयर ऑफ द फाइनल रहे, जबकि अनुकूल रॉय को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। मैच के टॉप रिकॉर्ड झारखंड की खराब शुरुआत, 3 रन पर पहला झटका
टॉस हारकर बैटिंग कर रही झारखंड की शुरुआत खराब रही। टीम ने 3 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था। यहां पर अंशुल कम्बोज ने विराट सिंह को अमित राणा के हाथों कैच कराया। टीम ने पावरप्ले में एक विकेट पर 69 रन बनाए थे। ईशान का शतक, कुशाग्र के साथ 177 रन जोड़े
पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद कप्तान ईशान किशन ने कुमार कुशाग्र के साथ मिलकर बड़े स्कोर की नींव रखी। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 82 बॉल पर 177 रनों की तेज साझेदारी की। पारी के 15वें ओवर में ईशान किशन को सुमित कुमार ने बोल्ड कर दिया। ईशान 49 बॉल पर 6 चौके और 10 छक्कों के सहारे 101 रन बनाए। किशन के बाद कुमार कुशाग्र भी 38 बॉल पर 81 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अनुकूल-मिंज ने स्कोर 250 पार पहुंचाया
187 रन पर कुशाग्र के आउट होने के बाद अनुकूल रॉय और रॉबिन मिंज की जोड़ी ने टीम का स्कोर 250 पार पहुंचा दिया। दोनों ने 32 बॉल पर नाबाद 75 रनों की साझेदारी कर डाली। अनुकूल 40 और मिंज 31 रन बनाकर नाबाद लौटे। हरियाणा के अंशुल कम्बोज, सुमित कुमार, समंत जाखर ने एक-एक विकेट लिए। बड़े स्कोर के दबाव में बिखराब हरियाणा का टॉप ऑर्डर
263 रन के कठिन टारगेट के दबाव में हरियाणा का टॉप-3 बिखर गया। टीम ने महज 36 रन के स्कोर पर टॉप-3 बैटर्स के विकेट गंवा दिए थे। इनमें से दो खाता भी नहीं खोल सके। अर्शरंगा ने 17 रन बनाए, जबकि अंकित कुमार और आशीष सिवाच जीरो पर आउट हुए। पावरप्ले के 6 ओवर में हरियाणवी टीम का स्कोर 58 रहा। यशवर्धन और सिंधू की नाकाम कोशिश
36 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद यशवर्धन दलाल और निशांत सिंधू ने टीम को संभालने की नाकाम कोशिश की। दोनों ने 27 बॉल पर 67 रन की साझेदारी करके स्कोर 100 पार भी पहुंचा दिया था, लेकिन 10वें ओवर की पहली बॉल पर निशांत सिंधू और तीसरी बॉल पर दलाल के आउट होने के बाद टीम बिखरती लगी गई। झारखंड की ओर से सुशांत सिंह और बाल कृष्ण ने 3-3 विकेट झटके। विकास सिंह और अनुकूल रॉय को 2-2 विकेट मिले। ----------------------------------------