शाहजहांपुर के थाना बंडा क्षेत्र में एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान मरेना गांव के रहने वाले 55 वर्षीय छब्बा लाल के रूप में हुई है। वह पिछले 12 वर्षों से बसंतापुर स्थित एक झाले पर काम करते थे। शनिवार की शाम को खेत में काम करने के दौरान छब्बालाल की मौत हो गई। झाले के मालिक ने इसकी सूचना परिवार को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने छब्बालाल के शरीर पर चोट के निशान देखे। शरीर के विभिन्न हिस्सों से खून भी निकल रहा था। पुलिस कर रही मामले की जांच परिवार का कहना है कि छब्बालाल की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई है। हालांकि, परिजनों का कहना है कि अगर हार्ट अटैक से मौत हुई तो शरीर पर चोट के निशान कैसे आए। उन्होंने हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार छब्बालाल का किसी से कोई विवाद नहीं था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।