झूठी निकली गैंगरेप की शिकायत:शराब पीकर बाइक से गिरी महिला, एप्लीकेशन राइटर ने गलत तहरीर लिखवाई

Jul 9, 2025 - 00:00
 0
झूठी निकली गैंगरेप की शिकायत:शराब पीकर बाइक से गिरी महिला, एप्लीकेशन राइटर ने गलत तहरीर लिखवाई
लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र में बीते सोमवार को एक महिला द्वारा लगाए गए गैंगरेप और लूट के आरोप जांच में झूठे निकले हैं। पुलिस ने मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी हैं। महिला अपने पति के कहने पर मौसेरे दामाद और उसके दोस्त के साथ गैस सिलेंडर लेने गई थी। वापसी में तीनों ने देशी शराब खरीदकर पी। लेवल क्रॉसिंग के पास बाइक को हचका लगने से महिला गिर गई। इस दौरान हुई कहासुनी में मौसेरे दामाद और उसके दोस्त ने महिला की पिटाई कर दी। पति के मौके पर पहुंचने पर डायल-112 को सूचना दी गई। पुलिस ने थाने में शिकायत करने को कहा। महिला पति के साथ थाने के पास स्थित एक एप्लीकेशन राइटर के पास गई। एप्लीकेशन राइटर के बहकावे में आकर महिला ने मौसेरे दामाद और उसके दोस्त पर गैंगरेप और लूट का झूठा आरोप लगा दिया। जांच में मारपीट की घटना सामने आने पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाने के बगल स्थित होटल के बाहर कुछ लोग पीड़ितों को बुलाकर पैसों के आधार पर मनचाही तहरीर लिखते हैं। एसीपी रजनीश वर्मा ने कहा कि झूठी तहरीर लिखने वाले युवक की तलाश की जा रही है और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0