टाइगर के मुंह से वनकर्मी को छीन लाए, VIDEO:6 लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर बाघ से अलग किया; किसान को खा गया

Aug 12, 2025 - 10:00
 0
टाइगर के मुंह से वनकर्मी को छीन लाए, VIDEO:6 लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर बाघ से अलग किया; किसान को खा गया
बगहा में बाघ एक किसान को खा गया। मथुरा महतो (65) सोमवार को खेत पर गए थे, तभी बाघ ने हमला किया, उनके गले और सिर के हिस्से को बाघ खा गया। इसके बाद वनकर्मी की टीम बाघ को ढूंढने और किसान की बॉडी लाने खेत की ओर गई। वन विभाग की टीम में सीनियर टाइगर ट्रैकर विजय उरांव भी थे। बाघ को हटाने के लिए वन विभाग की टीम शोर मचाने लगी, तभी बाघ ने विजय उरांव पर हमला कर दिया। अब इस हमले का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि बाघ वनकर्मी को दबोचे हुए है, तभी 6 वनकर्मी लाठी-डंडे से उस पर हमला करते हैं। सभी मिलकर बाघ पर टूट पड़ते हैं, इसी बीच बाघ की पकड़ विजय उरांव पर ढीली पड़ती है, तो साथी वनकर्मी उन्हें खींचते हैं। बाघ दोबारा हमला करता इससे पहले सभी वहां से भागते हैं। वनकर्मी के रेस्क्यू की 2 तस्वीर..... बाघ ने पैर दबोच रखा था किसान पर हमले की सूचना पर वन विभाग की 15 सदस्यीय टीम झाड़ियों के किनारे पहुंची थी। जो बाघ के मूवमेंट को ट्रैक करने में जुटी थी। इसी बीच बाघ अचानक झाड़ियों से निकलता है और टाइगर ट्रैकर विजय उरांव पर झपटता है। तेजी से हुए हमले विजय उरांव को संभलने का मौका नहीं मिला और वो जमीन पर गिर जाते हैं और बाघ उनके पैर को दबोच लेता है। इस बीच टीम के अन्य सदस्य तुरंत लाठी-डंडों से बाघ को पीछे हटाने की कोशिश करते हैं। करीब 35 सेकेंड के संघर्ष के बाद बाघ कुछ पल के लिए अचेत-सा हो जाता है, और इसी दौरान साथी विजय को खींचकर सुरक्षित स्थान पर ले गए। किसान का सिर-गला खा गया बाघ बगहा में सोमवार को बाघ के हमले में एक किसान की मौत हो गई। गांव वालों ने बताया कि 'एक टाइगर जंगल से निकला और खेत में काम कर रहे किसान पर पीछे से अटैक कर दिया। उसके बाद बाघ उसे घसीटता हुआ जंगल में ले गया। इसके बाद आसपास के खेत में काम कर रहे लोगों ने शोर मचाया।' 'सूचना के बाद वन विभाग की टाइगर ट्रैकर की टीम मौके पर पहुंची। बाघ को ढूंढने के लिए 15 लोग जंगल के अंदर गए। कुछ देर बाद झाड़ियों के किनारे बाघ बैठा हुआ मिला। उसके कुछ दूरी पर गोवर्धना इलाके के रहने वाले किसान मथुरा महतो (65) की लाश पड़ी थी।' वन कर्मी के पैर में गंभीर जख्म वनकर्मी विजय उरांव बाघ के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनके पैर में काफी गंभीर चोटें आई हैं। टाइगर ट्रैकर को रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर का कहना है कि बाघ ने पंजे से हमला किया है। बाघ की पहचान में जुटी टीम बाघ के जाने के बाद मथुरा महतो का शव लेकर वन विभाग की टीम गांव पहुंची। इसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए बगहा भेजा गया। वन विभाग का कहना है कि बाघ की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पग पार्क की तस्वीर को देहरादून भेज जा रहा है। बाघ जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में क्यों आया इसे लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है। बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए बाघ के हमले में किसान की मौत के बाद लोग डरे हुए हैं। अकेले खेत में जाने से डर रहे हैं। वन विभाग ने इलाके में अतिरिक्त वनकर्मी तैनात किए हैं। बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जा रहे हैं। विभाग ने लोगों से अकेले न जाने और बाघ दिखने पर तुरंत सूचना देने की अपील की है। ट्रैकिंग के लिए 50 वन कर्मियों की टीम तैनात कर दी गई है। बाघ की 24 घंटे निगरानी की जाएगी ताकि आगे कोई घटना ना हो। -------------------------- ये खबर भी पढ़ें वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटका तेंदुआ:बगहा में वनकर्मी पर किया हमला, 7 दिन में 2 बकरियों का किया शिकार बगहा के रामनगर प्रखंड के संतपुर बलूअहवा इलाके में तेंदुए के हमले से एक वनकर्मी घायल हो गया। घायल वनकर्मी का नाम राजकुमार है, जो चिउतहा वन क्षेत्र में कार्यरत हैं। वह तेंदुए की तलाश और ट्रैकिंग के लिए गांव के पास गन्ने के खेत में पहुंचे थे। तभी वहां छिपे तेंदुए ने अचानक उन पर हमला कर दिया। पूरी खबर पढ़ें

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0