टीवी एक्टर हितेन तेजवानी ने हाल ही में अपने करियर को लेकर कई बातें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि टीवी इंडस्ट्री में टिके रहना कितना मुश्किल होता है। हितेन ने कहा कि कभी-कभी उन्हें 22 घंटे तक बिना ब्रेक काम किया है और वो सेट पर ही फर्श पर सोए हैं। हितेन तेजवानी ने सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में कहा, “मैंने पिछले 25 साल में बहुत मेहनत की है। जब मैंने काम शुरू किया, तो मैं सिर्फ नहाने और कपड़े बदलने के लिए घर जाता था। मैंने कई ड्राइवर रखे, लेकिन सब भाग गए क्योंकि वो मेरे काम के घंटे झेल नहीं पाए। मैं खुद गाड़ी चलाता था और अक्सर ड्राइव करते हुए नींद लग जाती थी। एक बार तो मैंने कार डिवाइडर में मार दी थी, लेकिन भगवान की कृपा से कुछ नहीं हुआ।” उन्होंने बताया कि एक बार उन्होंने लगातार एक महीने तक डबल शिफ्ट में काम किया था। उन्होंने कहा “लगातार 30 दिन मैंने 30 एक्स्ट्रा शिफ्ट कीं। उस वक्त जब मैंने खुद जाकर 1 लाख रुपए का चेक लिया, तो बहुत खुशी हुई। मैंने सोचा अगर मैं किसी आम नौकरी में होता, तो शायद इतनी जल्दी इतनी कमाई नहीं कर पाता।” हितेन ने आगे बताया कि टीवी शूटिंग का टाइमटेबल सिर्फ नाम का होता है। उन्होंने कहा, “हमारी शिफ्ट सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक की होती थी, लेकिन शूटिंग अक्सर सुबह 5 बजे तक चलती थी। कई बार अगली शिफ्ट 7 बजे शुरू हो जाती थी। यानी करीब 22 घंटे काम करना पड़ता था। कुछ क्रू मेंबर लाइट्स बंद कर देते थे ताकि मैं थोड़ी देर सो सकूं, और मैं वहीं सेट के फर्श पर सो जाता था।” अब कैमरा सब कुछ कैद कर लेता है: हितेन वहीं हितेन ने कहा कि अब ऐसा काम करना मुश्किल है क्योंकि अब कैमरा सब कुछ कैद कर लेता है, यहां तक कि अगर कोई थका हुआ है तो वो भी साफ दिखता है। दीपिका पादुकोण की कथित 8 घंटे की शिफ्ट की मांग पर बात करते हुए हितेन ने कहा, “मुझे लगता है काम और प्राइवेट लाइफ का बैलेंस बहुत जरूरी है। दीपिका मां हैं और ये अच्छी बात है कि वो अपने काम के घंटे को लेकर साफ हैं। कुछ लोग कॉन्ट्रैक्ट साइन करते वक्त हां बोल देते हैं और बाद में सेट पर दिक्कतें पैदा करते हैं।” हितेन ने बताया कि टीवी इंडस्ट्री में काम का बहुत प्रेशर होता है। “मैंने कई बार 72 घंटे लगातार काम किया है। एक बार 30 दिन का शेड्यूल था, लेकिन मुझे 45 दिन की पेमेंट मिली क्योंकि मेरी पहली शिफ्ट सुबह 7 से शाम 7 तक होती थी और दूसरी शाम 7 से रात 2 बजे तक चलती थी।”