टैम्पो ने सड़क किनारे खड़े युवक को मारी टक्कर, मौत:घर से 500 मीटर दूर हुआ हादसा, चालक हिरासत में

Jul 10, 2025 - 09:00
 0
टैम्पो ने सड़क किनारे खड़े युवक को मारी टक्कर, मौत:घर से 500 मीटर दूर हुआ हादसा, चालक हिरासत में
संभल के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। रसूलपुर गांव निवासी नवरत्न का बेटा लवकुश अपने मकान के सामने आगरा-मुरादाबाद हाईवे के किनारे खड़ा था। इसी दौरान नरौरा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार मैजिक टेम्पो ने उसे टक्कर मार दी। ग्रामीणों ने घायल लवकुश को तुरंत एम्बुलेंस से गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां चिकित्सक डॉ. अजहर अली ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक लवकुश बीए का छात्र था और परिवार की मदद के लिए अपने मकान में जन सेवा केंद्र भी चलाता था। वह चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था। उसकी बड़ी बहन शशि की शादी हो चुकी है। वह अपनी मां मुनीषा, छोटी बहन सीमा और छोटे भाई कुलदीप को छोड़कर चला गया। ग्रामीणों ने मैजिक टेम्पो और चालक समेत तीन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष अखिलेश प्रधान ने बताया कि मैजिक टेम्पो को हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0