टोल प्लाजा से भागी कार में मिला 152 किलो गांजा:तस्कर फरार, सुनसान जगह पर खड़ी मिली कार

Jun 30, 2025 - 00:00
 0
टोल प्लाजा से भागी कार में मिला 152 किलो गांजा:तस्कर फरार, सुनसान जगह पर खड़ी मिली कार
सोनभद्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। रॉबर्ट्सगंज थाना और एसओजी की संयुक्त टीम ने चुर्क तिराहे के पास से एक ग्रे कलर की लग्जरी कार से 152.7 किलो गांजा जब्त किया है। सीओ सीटी डॉ. चारु द्विवेदी के अनुसार, शनिवार रात को एक संदिग्ध वाहन टोल प्लाजा का बैरियर तोड़कर भाग गया था। इसकी सूचना पर पुलिस टीम ने भोर में चुर्क रोड पर तलाशी अभियान चलाया। चुर्क तिराहे से करीब 500 मीटर दूर एक सुनसान जगह पर खड़ी कार के पास दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे। पुलिस के पहुंचने पर वे अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। कार की तलाशी में 115 पैकेट में रखा गांजा मिला। इनमें 80 पैकेट एक-एक किलो के और 35 पैकेट दो-दो किलो के थे। वाहन की जांच में मालिक का नाम मोनालिसा नायक पता चला, जो कटक, उड़ीसा की रहने वाली हैं। पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/60 के तहत केस दर्ज कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गोपाल जी गुप्ता, एसओजी प्रभारी बृजेश सिंह समेत पुलिस की एक बड़ी टीम शामिल थी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0