मथुरा के कोसीकलां थाना क्षेत्र में दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। शनिवार रात असली पप्पू ढाबा के पास हुए इस हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। नई दिल्ली निवासी राहगीर हरी सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। पुलिस के अनुसार, मोटरसाइकिल पर सवार हरिओम (25) पुत्र शीशराम और महिपाल (24) पुत्र राजवीर, दोनों ग्राम हताना, थाना कोसीकलां के रहने वाले थे। वे मथुरा से दिल्ली की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हरिओम की मौके पर ही मौत हो गई। महिपाल गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। घायल महिपाल को स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक हरिओम के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए मथुरा भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही चौकी कोटवन और थाना कोसीकलां पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि उपनिरीक्षक राहुल कुमार घटनास्थल पर आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने यातायात सामान्य करने के लिए राहत कार्य किया। पुलिस ट्रक और उसके चालक की तलाश कर रही है।