ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 5 की मौत:2 घायल, सभी एक परिवार के सदस्य; गाड़ी का गेट तोड़कर निकालने पड़े शव

Dec 5, 2025 - 23:00
 0
ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 5 की मौत:2 घायल, सभी एक परिवार के सदस्य; गाड़ी का गेट तोड़कर निकालने पड़े शव
छतरपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही जान चली गई। एक्सीडेंट बड़ामलहरा तहसील के मुंगवारी और चौपरिया सरकार गांव के बीच सागर-कानपुर हाईवे नंबर 34 पर शुक्रवार रात करीब 8 बजे हुआ। कार में सतना निवासी प्रजापति परिवार के 7 सदस्य सवार थे, जो शाहगढ़ जा रहे थे। सूचना मिलते ही सागर आईजी हिमानी खन्ना सहित गुलगंज पुलिस मौके पर पहुंची। कार के गेट तोड़कर शवों को बाहर निकाला जा सका। हादसे में इनकी गई जान ये जिला अस्पताल में भर्ती देखिए 5 तस्वीरें... ट्रक लेकर भाग निकला था ड्राइवर गुलगंज थाना प्रभारी गुरु दत्त शेषा ने बताया कि ट्रक सागर की तरफ से आ रहा था जबकि कार छतरपुर की तरफ से आ रही थी। तेज रफ्तार ट्रक ने कार नंबर MP19 CA 0857 को सामने से टक्कर मारी। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक को लेकर भाग निकला था। जिसे पुलिस ने पीछा कर बिजावर रोड पर पकड़ लिया। ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। घर पहुंचे तो हादसे की जानकारी मिली मृतकों के रिश्तेदार अजय प्रजापति ने कहा- हमारी बहन की 29 नवंबर को शादी हुई थी। हम सभी दो गाड़ियों से उसे ही लेने जा रहे थे। हमारी गाड़ी आगे थी। पीछे आ रही सेंट्रो में सवार लोगों से फोन पर बात हुई थी, तब उन्होंने कहा था कि वे छतरपुर में हैं। हम शाहगढ़ पहुंचे तो पता लगा कि पीछे आ रही सेंट्रो का एक्सीडेंट हो गया है। हमारी गाड़ी में 14 लोग सवार थे। सेंट्रो में 7 लोग बैठे थे। ये खबर भी पढ़ें... ऑटो-बाइक भिड़ीं, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत जबलपुर में ऑटो और बाइक की जोरदार टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा बघराजी पुलिस चौकी क्षेत्र के परियट नदी के पास पिटकुही गांव में हुआ। जानकारी मिलते ही कुंडम थाना और बघराजी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कुंडम स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0