ट्रांसफार्मर की चेकिंग में लापरवाही:उपभोक्ताओं की बढ़ती शिकायतों पर लेसा की सख्ती; जेई निलंबित

May 15, 2025 - 23:00
 0
ट्रांसफार्मर की चेकिंग में लापरवाही:उपभोक्ताओं की बढ़ती शिकायतों पर लेसा की सख्ती; जेई निलंबित
लखनऊ में बिजली विभाग (लेसा) ने कार्य में लापरवाही बरतने पर बड़ी कार्रवाई की है। राजाजीपुरम परीक्षण खंड में तैनात जूनियर इंजीनियर प्रमोद कुमार को गुरुवार को सस्पेंड कर दिया गया। प्रमोद कुमार की कार्यप्रणाली को लेकर पहले भी उन्हें कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद उनके रवैये में कोई सुधार नहीं आया। सर्किल तालकटोरा के अधीक्षण अभियंता मुकेश त्यागी ने बताया कि प्रमोद कुमार की उदासीनता लगातार सामने आ रही थी। वे उपकेंद्रों और ट्रांसफार्मरों की नियमित चेकिंग नहीं कर रहे थे और न ही टोल फ्री नंबर 1912 पर दर्ज उपभोक्ता शिकायतों का समय पर निस्तारण कर रहे थे। इसकी वजह से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और कई बार नाराज उपभोक्ता कार्यालय तक पहुंच गए। इसके अलावा मीटर फीडिंग जैसे जरूरी कामों में भी प्रमोद कुमार की लापरवाही और सुस्ती स्पष्ट रूप से देखी गई। लगातार मिल रही शिकायतों और कार्य में ढिलाई को देखते हुए गुरुवार को उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। फिलहाल उन्हें विद्युत नगरीय वितरण खंड अपट्रॉन से संबद्ध किया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0